ETV Bharat / state

IND Vs NZ: रायपुर में मैच से पहले फैंस ने बनाई काेहली की 'विराट' तस्वीर

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 1:38 PM IST

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर में शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है. राजधानी रायपुर में मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है. मैच से पहले फैंस ने भाटागांव अंडरब्रिज में कोहली की 'विराट' तस्वीर बनाकर टीम इंडिया का स्वागत किया. raipur virat fan poster

IND Vs NZ
फैंस ने बनाई काेहली की 'विराट' तस्वीर

रायपुर: विराट की तस्वीर बनाने वाले क्रिकेट प्रेमी रायपुर की दीवारों को खूबसूरत बनाने वाले आर्टिस्ट हैं. इनके ग्रुप ने 24 घंटे के भीतर 2 हजार वर्ग मीटर में विराट कोहली की तस्वीर बनाई है. रिंग रोड में भांटागांव चौक के पास अंडरब्रिज में आर्टिस्टों ने सभी खिलाड़ियों का छत्तीसगढ़ी में स्वागत किया है. तस्वीर बनाने के बाद आर्टिस्टों ने छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के आयोजन को राज्य के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया. इस तस्वीर को बनाने में लगभग एक लाख रुपए खर्च किए गए हैं. रायपुर डिस्ट्रिक्ट ट्वीटर एकाउंट में विराट की तस्वीर बनाने का वीडियो भी पोस्ट किया है. विराट कोहली की तस्वीर देखने और इसके साथ सेल्फी लेने क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ पहुंच रही है.

  • छत्तीसगढ़ अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए उत्साहित है और इसी ऐतिहासिक क्षण के उत्साह को भाठागांव ब्रिज की दीवार पर सजाया है रायपुर के युवाओं ने।#IndvsNZ #INDVSNZODI #INDvsNZ2ndODI pic.twitter.com/nEm9gs6Z8a

    — Raipur (@RaipurDist) January 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

IND vs NZ 2nd ODI Pitch Report: रायपुर वनडे मैच में कैसी है पिच और मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच: छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच को लेकर युवा उत्साहित हैं. किसी ने आफिस से छुट्टी ले रखी है तो किसी ने ग्रुप में बुकिंग की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम यदि इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो 3 मैचों वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.

India vs New Zealand भारत के तीसरे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत न्यूजीलैंड वनडे मैच

देश का तीसरा सबसे बड़ा ग्राउंड है शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम: रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम देश का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसका उद्घाटन 2008 में किया गया था. मैच शुरू होने के साथ ही यह भारत का 50वां स्टेडियम बन जाएगा. इसका नाम सोनाखान के जमींदार वीर नारायण सिंह बिंझवार के नाम पर रखा गया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ में 1857 के युद्ध की अगुवाई की थी.

रायपुर स्टेडियम आईपीएल मैचों की कर चुका मेजबानी: रायपुर ने 2013 और 2015 में आईपीएल मैचों की मेजबानी की. 2014 में इसने सीएलटी20 के 8 मैचों का प्रतिनिधित्व किया. यहां लीजेंड क्रिकेट लीग के कई मैच खेले गए. अब अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन से छत्तीसगढ़ को एक नई पहचान मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.