ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल हुआ मंहगा तो इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में बढ़ी डिमांड, युवाओं में दिख रहा अधिक क्रेज

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 10:13 PM IST

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को देखते हुए (Electric vehicle sales rise in raipur) अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रूख कर रहे हैं. इन दिनों रायपुर के युवाओं में इलेक्ट्रिक वाहन का अधिक क्रेज है.

Raipur Electric Vehicles
रायपुर में इलेक्ट्रिक वाहन का बढ़ा क्रेज

रायपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है. यही कारण है कि लोग पेट्रोल-डीजल के बदले यानी कि उसका ऑप्शन ढ़ूढ रहे हैं. सबसे ज्यादा वाहन में पेट्रोल-डीजल की खपत है. यही कारण है कि लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन की ओर रूख कर रहे हैं. क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन में खर्च कम है और कम खर्च में लोग सफर अधिक दूरी की तय कर लेते हैं. बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर में इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज युवाओं में खासा दिख रहा है.

इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में बढ़ी डिमांड

इलेक्ट्रिक वाहनों में मरम्मत खर्च कम लगता है: इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होने के साथ-साथ इनमें मेंटेनेंस भी कम रहता है. इस वजह से तेजी से इसकी डिमांड बढ़ी है. हालांकि इलेक्ट्रिक वाहन में अभी मॉडिफिकेशन ज्यादा न होने की वजह से कुछ लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से कतरा रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों में सेमीकंडक्टर चिप, पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों के मुकाबले दोगुने इस्तेमाल किए जाते हैं. इंटरनेशनल मार्केट में सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई अभी न के बराबर है. जिस वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर अभी काफी परेशानी आ रही है. लेकिन आने वाले दिनों में सड़कों पर ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन ही नजर आ सकती है.


महज 20 से 40 मूविंग पार्ट होते हैं : पेट्रोल और डीजल गाड़ियों में 2 हजार से 3 हजार मूविंग पार्ट्स होते हैं. वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों में महज 20 से 40 मूविंग पार्ट होते हैं. इस विषय में रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष सिंघानिया कहते हैं कि, पिछले कुछ सालों में डेफिनेटली पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों का क्रेज बढ़ रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों में जागरूकता नजर आ रही है. इसके साथ-साथ ये वाहन काफी सुविधाजनक हैं.

इलेक्ट्रिक वाहनों में मूविंग पार्ट डीजल और पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले काफी कम होते हैं. पेट्रोल और डीजल में 2 हजार से 3 हजार मूविंग पार्ट्स होते हैं. लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन में सिर्फ 20 से 40 मूविंग पार्ट रहते हैं, जिसको आपको समय पर रिपेयर करना होता है. इसीलिए इलेक्ट्रिक वाहनों की मेंटेनेंस कॉस्ट काफी कम है. इलेक्ट्रिक वाहनों में आपको रोज-रोज पेट्रोल या डीजल भराने का टेंशन नहीं रहता. जैसे आप घर में मोबाइल चार्ज करते हो ठीक उसी तरह आप गाड़ी भी चार्ज कर सकते हैं.

देश में 45 फीसद बिकी इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर गाड़िया: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन ने अभी ऑल इंडिया के आंकड़े रिलीज किए हैं. पिछले 1 साल में करीब 1 करोड़ टू व्हीलर रजिस्टर हुए हैं, जिसमें करीब दो लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हैं. थ्री व्हीलर गाड़ियों में काफी इंटरेस्टिंग बदलाव आया है. पिछले 1 साल में 3,79,000 थ्री व्हीलर गाड़ियां रजिस्टर हुई है. इसमें से इलेक्ट्रिक वाहन 1,78,000 जो करीब करीब 45 फीसद बिके हैं.

थ्री व्हीलर गाड़ियों की तरफ तेजी से लोग शिफ्ट हुए हैं. ऑल इंडिया में कार में लगभग 27 लाख कार का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिसमें इलेक्ट्रिक कार 18 हजार है. अभी यह जो आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. यह डेफिनेटली कम है लेकिन पिछले कुछ सालों के मुकाबले यह आंकड़े काफी ज्यादा बढ़े हैं. ग्राहकों का एक डेफिनेटली रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ में भी लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट होते नजर आ रहे हैं. राजधानी में ही 5000 से ज्यादा थ्री व्हीलर ऑटो चल रही है. ई-साइकिल और इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर दुकानों में भी इंक्वायरी पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा बढ़ी है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का इंतजार: छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी अभी भी अवेटेड है. इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है. इसको लेकर अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर पॉलिसी लॉन्च करने वाले हैं. इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर एक डेफिनेटली एडवांटेज कस्टमर को है. हमारी स्टेट में अगर आप इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदते हैं, तो रोड टैक्स जोकि 7 फीसद से 9 फीसद रहता है. गाड़ी की कीमत का वह इलेक्ट्रिक गाड़ियों में जीरो है.

इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर ग्राहकों मे उत्सुकता: इलेक्ट्रिक वाहन डीलर ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दाम की वजह से पिछले कुछ समय में हमारे पास इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर बहुत सारी क्वेरीज आई है. लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ तेजी से शिफ्ट होता नजर आ रहा है. बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर अच्छी खासी डिमांड है. वहीं, फाइनेंस की सुविधा होने की वजह से अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने में लगे हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियां हल्की और चलाने में आसान होती है. इसका मेंटेनेंस भी काफी कम होता है. इसलिए लोगों को यह काफी ज्यादा पसंद आ रही है. थ्री व्हीलर सेगमेंट में दुकानों में डेढ़ लाख से चार लाख तक की गाड़ी अवेलेबल है. टू व्हीलर साइकिल और स्कूटी में 35 हजार से 2 लाख की इलेक्ट्रिक गाड़ियां अवेलेबल है.


इलेक्ट्रिक वाहन चलाने में भी मुफीद: इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाना काफी आसान होता है. साथ ही ये पॉल्यूशन फ्री भी होता है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक ग्राहक ने बताया कि पहले मैं भी पेट्रोल गाड़ी चलाता था, लेकिन जब मुझे इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में पता चला तब मैंने इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदा, शुरुआत में मुझे चलाने में थोड़ी परेशानी आई. लेकिन जैसे-जैसे मैंने चलाना शुरू किया. मेरा काफी खर्चा बचने लगा. अब मैं रोजाना अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी से ही आता-जाता हूं. लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में आम आदमी के लिए पेट्रोल और डीजल की गाड़ी खरीदना और चलाना काफी मुश्किल होता है. यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है कि लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी की ओर रूख कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 15, 2022, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.