ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रायपुर से गुजरेगी हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, देखें Time Table

author img

By

Published : Jul 7, 2020, 3:05 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 7:59 PM IST

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल और हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन के स्थान पर साप्ताहिक चलेगी.

raipur railway station
रायपुर रेलवे स्टेशन

रायपुर: कोविड-19 के संक्रमण की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसके कारण स्थानीय शासन के अनुरोध पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल और हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन के स्थान पर साप्ताहिक चलेगी.

  • गाड़ी संख्या 02834 हावड़ा अहमदाबाद स्पेशल हावड़ा से 10 जुलाई 2020 से हर शुक्रवार को रात 11:55 बजे रवाना होकर रायपुर होते हुए 1:25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 02833 अहमदाबाद हावड़ा स्पेशल अहमदाबाद से 13 जुलाई 2020 से हर सोमवार को अहमदाबाद से रात 00:15 बजे रवाना होकर रायपुर होते हुए अगले दिन 1:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. आगामी आदेश तक साप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 02810 हावड़ा मुंबई स्पेशल 15 जुलाई से हर बुधवार को हावड़ा से रात 8:00 बजे रवाना होकर रायपुर होते हुए शुक्रवार को 5:20 बजे मुंबई पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 02809 मुंबई हावड़ा स्पेशल 17 जुलाई 2020 को मुंबई से प्रत्येक शुक्रवार को रात 8:35 बजे रवाना होकर रायपुर होते हुए रविवार को 5:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

पढ़ें- बिलासपुर रेलवे जोन का नया रिकॉर्ड, 'सुपर एनाकोंडा' के बाद 'शेषनाग' ने भरी हुंकार


स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत

बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के बाद देश में ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद प्रवासी मजदूर अपने घरों के लिए पैदल तो निजी वाहन से निकल पड़े. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन और बाहर पढ़ने वाले बच्चों के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई थी. 12 मई से श्रमिकों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसके बाद से 1 जून से देशभर में 200 स्पेशल यात्री ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके बाद जून के पहले हफ्ते से सरकार ने आम जनता के लिए ट्रेन शुरू की. जिसमें दूसरे राज्य से पहुंच रहे लोंगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना जरूरी किया गया था.

स्टेशन पर की जा रही थर्मल स्कैनिंग

एक जिले से दूसरे जिले जाने वाले यात्रीयों के लिए स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर जरूरी स्वास्थ्य व्यवस्था की गई है, जिसमें थर्मल स्कैनिंग से लेकर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. सैनिटाइजिंग मशीन के जरिए लोगों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 7, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.