ETV Bharat / state

Surajkund chintan shivir 2022 : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिवसीय चिंतनीय शिविर में हुए शामिल

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 3:52 PM IST

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिवसीय चिंतनीय शिविर में हुए शामिल
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दो दिवसीय चिंतनीय शिविर में हुए शामिल

Surajkund chintan shivir 2022 : हरियाणा राज्य के सूरजकुंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में देश के सभी राज्यों के गृहमंत्री दो दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल हुए. चिंतन शिविर के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हुए.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हरियाणा के सूरजकुंड चिंतन शिविर में हिस्सा लेकर वापस छत्तीसगढ़ लौट आए हैं. चिंतन शिविर में मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा, पुलिस का आधुनिकीकरण, महिलाओं की सुरक्षा, शत्रु संपत्ति, सीमा प्रबंधन, अवैध विदेशियों संबंधी मुद्दे, साइबर, जेल और फोरेंसिक, ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा, मानव संसाधन विकास, नागरिक पंजीकरण, दोष सिद्धि दर में वृद्धि आदि एजेंडों को शामिल किया गया था. इस बात की जानकारी गृहमंत्री तांम्रध्वज साहू ने साइंस कॉलेज में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान दी.


इस बीच जब ताम्रध्वज साहू से नियमितीकरण को लेकर उनके सरकार के मंत्री द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर एक सवाल किया गया. जिसमें उन्होंने कहा कि '' वे 2 दिनों के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आयोजित बैठक में शामिल होने बाहर गए थे. वहां पर वे दो दिनों तक पैक हो गए थे. यहां तक की बैठक में मोबाइल भी ले जाने की अनुमति नहीं है, जिस कारण से नियमितीकरण को लेकर क्या ट्वीट किया गया है वे देख नहीं सके है.''


छत्तीसगढ़ की तरफ से बात रखते हुए राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री के सामने अपनी बात रखी. साहू ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ शासन नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को आधुनिक हथियार, सुरक्षा उपकरण, आवश्यक प्रशिक्षण एवं वाहन उपलब्ध करा रही है. साहू ने कहा कि केंद्र की तरफ से वर्ष 2013-14 में छत्तीसगढ़ राज्य को पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 50 करोड़ मिले थे जबकि वर्तमान में यह राशि 20 करोड़ से भी कम हो गई है जिसमें वृद्धि करने की आवश्यकता है.''

नक्सली उन्मूलन की दिशा में आगे बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ : साहू ने केंद्रीय गृहमंत्री को जानकारी देते हुए कहा कि ''छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले साढ़े तीन वर्षों में नक्सली उन्मूलन को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बंद पड़े स्कूलों को फिर से प्रारंभ किया गया, ऐसे क्षेत्रों में अस्पताल खोले गए, ग्रामीणों के लिए पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयीं। प्रत्येक गांव में राशन दुकान खोले गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को वन अधिकार पट्टों का वितरण किया गया है और आदिवासियों को उनकी जमीन वापसी कराई गई है.''


साहू ने चिंतन शिविर में जानकारी देते हुए कहा कि '' छत्तीसगढ़ में कुल 33 जेल हैं जिसमें 05 केन्द्रीय, 20 जिला और 8 उपजेल हैं। जेलों में नई बैरकों का निर्माण किया जा रहा है साथ ही रायपुर और बिलासपुर में नए जेल भी शुरू करने के साथ ही जेल अदालतों का भी आयोजन किया जा रहा है। साहू ने कहा कि कैदियों के अच्छे व्यवहार को देखते हुए 885 कैदियों की सजा माफ कर उन्हें रिहा किया गया है तथा छत्तीसगढ़ में आदिवासी अत्याचार के 321 प्रकरणों में 643 अभियुक्तों का विचारण कराया गया है.''


नशा उन्मूलन के एजेंडे पर चर्चा करते हुए साहू ने केंद्रीय गृहमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि ''छत्तीसगढ़ राज्य में कहीं भी गांजा की खेती नहीं होती बल्कि ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से नशे की सामग्री राज्य में आती है. साहू ने कहा कि इसको रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के 23 थानों को चिन्हांकित किया है और लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई में विगत 3 वर्षों मे 1 लाख किलोग्राम से अधिक गांजा तथा 20 लाख से अधिक नशीली सीरप, टेबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन जब्त करते हुए नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा राज्य में भारत माता वाहिनी और निजात अभियान के माध्यम से नशामुक्ति हेतु जनजागरण अभियान भी चलाया जा रहा है.''



महिला सुरक्षा के मामले पर जानकारी देते हुए साहू ने कहा कि '' हमर बेटी-हमर मान योजना में महिला पुलिस द्वारा राज्य के स्कूल-कॉलेज आदि स्थानों में जाकर गुड टच, बैड टच, साईबर अपराध, सोशल मीडिया जागरूकता, आत्म रक्षा और कानूनी अधिकारों के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप द्वारा संकट में फंसी महिलाओं की मदद की जा रही है. साहू ने बताया कि राज्य के प्रत्येक पुलिस थाना और चौकियों में महिला सेल का गठन किया गया है.


साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए साहू ने कहा कि '' वर्तमान में इंटरनेट के प्रचलन से साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है और इस पर रोकथाम के लिए रायपुर में साईबर थाना संचालित किया जा रहा है. इसके साथ ही रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर में एंटी क्राइम एवं साईबर यू‌निट का गठन भी किया गया है. साइबर पुलिस द्वारा हेल्प लाईन नं. 1930 के माध्यम से अब तक साइबर अपराध के मामलों में 3.72 करोड़ रूपए की राशि होल्ड कराई जा चुकी है.

Last Updated :Oct 31, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.