ETV Bharat / state

Home Guard Jawan Arrests In Raipur: माना बाल संप्रेषण गृह में मादक पदार्थ पहुंचाने के मामले में होमगार्ड जवान गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 12:31 PM IST

Home Guard Jawan Arrests In Raipurरायुपर की माना पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह में नशे का सामान मिलने के मामले में कार्रवाई की है. होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया है. दो नाबालिग पर भी केस दर्ज किया गया है. drugs in child care home

Home Guard Jawan Arrests In Raipur
रायपुर में होमगार्ड का जवान गिरफ्तार

रायपुर: जिले के माना थाना अंतर्गत बाल संप्रेषण गृह में मादक पदार्थ पहुंचाए जाने के मामले में माना पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने शुक्रवार को होमगार्ड के जवान देवनाथ चंद्राकर को गिरफ्तार किया है. संप्रेषण गृह के दो नाबालिगों पर भी मामला दर्ज किया है. बाल संप्रेषण गृह का यह पूरा मामला 10 जुलाई 2023 का बताया जा रहा है. बाल संप्रेषण गृह की अधीक्षिका की शिकायत पर माना पुलिस ने कार्रवाई की.

कैसे हुआ खुलासा: माना स्थित बाल संप्रेषण गृह का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विभाग के अधिकारियों को जब अंदर गांजा मिला तो उन्होंने इसकी जांच करवाई. तब पता चला कि 10 जुलाई को दोपहर लगभग 3:30 बजे के आसपास बाल संप्रेषण गृह के मुख्य द्वार पर तैनात नगर सैनिक देवनाथ चंद्राकर बाहर के अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दिया गया नशे का सामान बाल संप्रेषण गृह के अंदर दो नाबालिगों तक पहुंचाया गया है.

Kidnapping BJP Leader In Raipur: रायपुर में भाजपा नेता का अपहरण करने के आरोप में समाज सेविका का बेटा गिरफ्तार
Sakti Murder Case: सक्ती में हत्या मामले में 7 आरोपियों को सात साल की सजा
Bilaspur Crime News नाबालिग को धमकाकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने नगर सैनिक को किया गिरफ्तार: इसका खुलासा होने के बाद बाल संप्रेषण गृह की अधीक्षिका ने 10 जुलाई को माना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के दौरान सुरक्षा में तैनात नगर सैनिक देवनाथ चंद्राकर को दोषी पाया और अवैध मादक सामग्री बाल संप्रेषण गृह के अंदर पहुंचाए जाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुट गई है.

बाल संप्रेषण गृह में मादक पदार्थ पहुंचाने के मामले में होमगार्ड जवान को गिरफ्तार करने के साथ ही 2 नाबालिगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.- नीरज चंद्राकर, ग्रामीण एडिशनल एसपी

फिलहाल मामले मे होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दो नाबालिगों पर भी केस दर्ज किया गया है. लेकिन देखने वाली बात होगी कि संप्रेषण गृह में फैले नेटवर्क को बंद करने में क्या एक्शन लिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.