History of today : आज का इतिहास और 31 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 2:48 AM IST

History of today

31 जनवरी का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस दिन जर्मनी ने 1915 में रूस के खिलाफ जहरीली गैस का इस्तेमाल किया . साथ ही कई Historical घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई मशहूर हस्तियों जैसे अभिनेत्री प्रीति जिंटा और अमृता अरोड़ा का जन्म हुआ. वहीं कई हस्तियों जैसे बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने दुनिया को अलविदा कहा.आइए जानते हैं 31 जनवरी के दिन का पूरा इतिहास.

31 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं : मुगल बादशाह अकबर के संरक्षक बैरम खां की 1561 में गुजरात के पाटण में हत्या कर दी गई.ब्रिटेन की रानी एलिज़ाबेथ प्रथम के आदेश पर 1599 में भारत में ब्रिटेन की पहली ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना हुई.ब्रिटेन में तख़्त के ख़िलाफ़ साजिश करने वाले गाइफ़ाक्स को 1606 में मौत के घाट उतार दिया.चीन में 1850 को ताए पींगहा (जनता का संकल्प )नाम से सबसे बड़ा जन आन्दोलन आरंभ हुआ.

कोका कोला का पेटेंट किया गया : अमेरिका में ‘दासता उन्मूलन’ संबंधी 13वां संशोधन विधेयक 1865 में स्वीकृत हुआ.अफगानिस्तान के अमीर के मर्व को रूसी फ़ौजों ने 1884 में छीन लिया.अमेरिका में पहली बार 1893 में ‘कोका कोला’ ट्रेडमार्क का पेटेंट किया गया.‘प्रथम विश्व युद्ध’ के दौरान जर्मनी ने 1915 में रूस के खिलाफ जहरीली गैस का इस्तेमाल किया.1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी के फ़ील्ड मार्शल फ़्रेडरिक पोलस ने सोवियत संघ की सेना के समक्ष हथियार डाले.तत्कालीन सोवियत संघ के मॉडल के आधार पर 31 जनवरी , 1946 को यूगोस्लाविया के 6 देशों (बोस्त्रिया-हर्जेगोविना, सर्बिया, मैसेडोनिया, मोंटेनेग्रो, स्लोवेनिया, क्रोएशिया) का विघटन.

अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया : 1953 में हुए आईरिश सागर में नौका दुर्घटना में चालक दल के सदस्यों के साथ कम से कम 200 यात्रियों की मौत हो गई.अबादान से तेहरान तक पाइपलाइन बिछाने का काम 1957 में पूरा हुआ.अमेरिका ने 1958 में पहले भू-उपग्रह का प्रक्षेपण किया.अमेरिकी देशों के संगठन ने 1962 में क्यूबा को न शामिल करने का फैसला किया.मोर को 1963 में भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया.सोवियत संघ ने 31 जनवरी, साल 1966 को लूना कार्यक्रम के तहत मानवरहित लूना 9 स्पेशक्राफ्ट की लांचिंग की.प्रशान्त महासागर में स्थित द्वीपीय देश नौरू को 1968 में आस्ट्रेलिया से स्वाधीनता मिली.अमेरिका ने 1968 में नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.

विश्व का सबसे बड़ा मेकडोनाल्ड स्टोर शुरु हुआ : पूर्व और पश्चिमी बर्लिन के बीच 19 साल के अंतराल के बाद 1971 में फिर से टेलीफोन सेवा बहाल हुई.बीरेनद्र बीर बिक्रम शाह 1972 में नेपाल के 12वें राजा बने.पेन अमेरिका एयरवेज़ का विमान 1974 में अमेरिकी सीमाओं में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें लगभग 25 लोग मारे गये.चीन ने 1979 में सोवियत संघ को विश्वयुद्ध भड़काने वाला मुख्य देश होने का आरोप लगाया.कोलकाता में 1983 को पहला शुष्क बंदरगाह शुरू हुआ.रूस की राजधानी मास्को में 1990 में विश्व का सबसे बड़ा मेकडोनाल्ड स्टोर शुरू हुआ.श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 1996 में हुए आत्मघाती हमले में 86 की मौत, 1400 घायल.सन 2000 में हवाला केस के सभी आरोपी बरी.झारखंड के राज्यपाल प्रभात कुमार ने 2002 में इस्तीफा दिया.

ये भी पढ़ें-29 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं और इतिहास

31 जनवरी को जन्मे व्यक्ति : 31 जनवरी के दिन कई ऐसी शख्सियत ने जन्म लिया , जिन्होंने दुनिया में आकर बड़ा नाम किया.‘परमवीर चक्र’ पाने वाले प्रथम भारतीय शहीद सोमनाथ शर्मा का 1923 में जन्म.अभिनेता राजेश विवेक का 31 जनवरी, 1949 को जन्म हुआ.भारतीय अभिनेत्री प्रीति जिंटा का 1975 में जन्म.अभिनेत्री अमृता अरोड़ा का 31 जनवरी , 1981 को जन्म हुआ.

31 जनवरी को हुए निधन: 1961 में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह का निधन हुआ.1968 में हिन्दी के निबन्धकार और साहित्यकार पद्मनारायण राय का निधन हुआ.1987 में महान स्वतंत्रता सेनानी मिनजुर भक्तवत्सलम का निधन हुआ.2004 में प्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सुरैया जमाल शेख का निधन हुआ.राजनेता होकिशे सेमा का 31 जनवरी साल 2007 को निधन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.