ETV Bharat / state

Hindu Swabhiman Jagran sant Padyatra: भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने के लिए छत्तीसगढ़ में हिंदू संगठनों का अभियान, 18 फरवरी को पदयात्रा

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 7:29 PM IST

देश में हिन्दू राष्ट्र की मांग जोर पकड़ने लगी है.अनेक साधु संत भी हिन्दू राष्ट्र की बात कह रहे है.अब देश के हिंदू संगठन भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने का अभियान छत्तीसगढ़ से शुरू करने वाले हैं. इसके माध्यम से देश भर के साधु संत छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से 18 फरवरी को एक साथ पदयात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार रायपुर में प्रेस वार्ता में जानकारी दी. यह पदयात्रा महाशिवरात्रि के दिन शुरू होगी. Padyatra to make India Hindu nation

Hindu Swabhiman Jagran sant Padyatra
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए मुहिम

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा

रायपुर : 18 फरवरी से हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा.इस यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म को संगठित करना है. इस यात्रा के जरिए पूरे भारत के संत इसमें शामिल होंगे. जो छत्तीसगढ़ में 18 फरवरी को चारों दिशाओं से यात्रा करें. सभी संत पदयात्रा निकालेंगे. उसके बाद 19 मार्च को रायपुर में धर्मसभा में यह यात्रा शामिल होगी और उसका समापन होगा. इस पदयात्रा का मकसद भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का संकल्प लेना है. इस यात्रा के बारे में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने रायपुर में जानकारी दी.

हिंदू धर्म का होगा प्रचार प्रसार : सर्व समाज से जुड़े संत महात्मा समाज के सभी प्रमुखों और प्रधानों को साथ लेकर हिन्दू समाज को जागृत करने का काम करेंगे .जाति पाति, भाषा, पंथ एवं राजनीतिक विचारधारा की संकीर्णता को त्यागकर सनातन पहचान को एक स्वर में करने का आह्वान किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा ने बताया कि " आज धर्मांतरण और देश विरोधी गतिविधियों के साथ सनातन और हिंदू विरोधी गतिविधियां सक्रिय हैं. ऐसी सक्रिय गतिविधियों के खिलाफ हिंदू समाज को संगठित होकर खड़े रहने का आग्रह किया जाएगा."


चार अलग-अलग स्थानों से निकलेगी यात्रा : चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि "पद यात्रा चार अलग-अलग स्थानों से निकलेगी. इनमें 4 शक्तिपीठों से यात्रा निकलेगी.इन पदयात्रा को अलग-अलग शक्तिपीठों का नाम दिया गया है. जिसमें महामाया संत यात्रा, मां चंद्रहासिनी पदयात्रा, मां दंतेश्वरी पदयात्रा और मां बमलेश्वरी यात्रा है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से होकर यह यात्रा गुजरेगी. 17 मार्च को रायपुर में यह यात्रा समाप्त होगी. 19 मार्च को इस यात्रा का समापन धर्म सभा के तौर पर होगा. जिसमें बड़े संतों और हिंदू संगठनों के 1 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इस धर्म सभा में भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित कराने का संकल्प लिया जाएगा."

ये भी पढ़ें- सारी समस्याओं को दूर करने के लिए किजिए सुंदरकांड का पाठ


रोजाना 25 किलोमीटर की होगी पदयात्रा : चंद्रशेखर वर्मा ने बताया कि "महाशिवरात्रि पर 18 फरवरी को छत्तीसगढ़ राज्य की चार दिशाओं में स्थित चार मातृ शक्तिपीठों से संत पदयात्रा निकाली जाएगी. इस पदयात्रा में अलग-अलग स्थानों से लगभग 35 सन्त स्वयं यात्रा में चलेंगे. रोजाना 20 से 25 किलोमीटर का सफर पूरा किया जाएगा. 17 मार्च को सभी पदयात्रा चारों दिशाओं से रायपुर पहुंचेगी और 19 मार्च को धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा.जिसमें प्रमुख रूप से "रायपुर के युधिष्ठिर लाल महाराज ,स्वामी परमात्मानंद, स्वामी सर्वेश्वरदास, स्वामी रामेश्वरानंद, स्वामी राकेशाचार्य ,स्वामीत्रिवेणीदास महाराज ,स्वामी शंकरदास महाराज ,स्वामी वासुदेवानंद महाराज शामिल होंगे.''

Last Updated : Feb 14, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.