ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलेगा दो साल का बकाया बोनस

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 9:42 PM IST

Good news for farmers in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन के बाद अब किसानों के अच्छे दिन आते दिख रहे है. नई सरकार ने फैसला किया है कि किसानों को 25 दिसंबर के दिन दो साल के बकाए बोनस का भुगतान किया जाएगा. 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा sai govt give two years of bonus to farmers

Good news for farmers in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए खुशखबरी

रायपुर: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए नई सरकार ने खुशखबरी दी है. दो साल के बकाए बोनस बांटे जाने को लेकर नई सरकार की तरफ से ऐलान कर दिया गया है. इस संबध में सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग ली है. 25 दिसंबर को साय सरकार ने सुशासन दिवस मनाने का ऐलान किया है. इसी दिन किसानों को दो साल के बकाए बोनस का भुगतान किया जाएगा. sushasan divas

सीएस अमिताभ जैन ने ली हाईलेवल मीटिंग: सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर स्थित चिप्स कार्यालय में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग ली है. इस मीटिंग में पीएम मोदी की गारंटी और सीएम साय के निर्देश के तहत धान किसानों को दो साल के बकाए बोनस का भुगतान किया जाएगा. इसके लिए तैयारियों को शुरू करने का निर्देश सभी कलेक्टरों को दिया गया है.

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मिलेगा किसानों को बोनस: पूर्व पीएम अलट बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बोनस देने की बात कही गई है. इसके लिए सभी अधिकारियों को तैयारी करने का आदेश दे दिया गया है. इस दिन को साय सरकार सुशासन दिवस के तौर पर भी मनाएगी.

इस बाबत मुख्य सचिव ने छत्तीसगढ़ के सभी जिला कलेक्टरों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए खास अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है. इसक तहत 18 लाख आवास छत्तीसगढ़ में हितग्राहियों को दिए जाएंगे

सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में संभाला पदभार, कल होगी साय कैबिनेट की मीटिंग, मोदी की गारंटी पर रहेगा फोकस
दुर्ग में पीएम मोदी की बड़ी घोषणा, 80 करोड़ गरीबों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन, छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही 25 दिसंबर को किसानों को मिलेगा 2 साल का बोनस
छत्तीसगढ़ में सरकार बदली लेकिन कब बदलेगा सिस्टम, अंबिकापुर में खाट पर ढोए जा रहे मरीज !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.