ETV Bharat / state

ग्रामीण कौशल योजना में लापरवाही, नाराज छात्राओं ने मंत्रियों से की मुलाकात

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 9:03 PM IST

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रायपुर में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई.

girl students told problem to the ministers in raipur
छात्राओं ने की स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात

रायपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सुदूर क्षेत्रों से प्रशिक्षण और रोजगार देने के नाम पर बुलाई गई छात्राएं भटकने को मजबूर हैं.

ग्रामीण कौशल योजना में लापरवाही

छात्राएं अपनी परेशानियों की शिकायत लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मुलाकात करने कांग्रेस मुख्यालय पहुंची जहां उन्होंने महिला और बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया.

छात्राओं ने मंत्रियों से की शिकायत

कांग्रेस भवन पहुंची छात्राओं ने बताया कि 'कौशल विकास योजना के तहत वे बस्तर जैसे सुदूर क्षेत्र से टेक्नीशियन लैब से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने रायपुर आई थी. जिन्हें रहने खाने जैसी मूलभूत सुविधा के साथ लैब टेक्नीशियन की शिक्षा देने का वादा किया गया था. लेकिन यह तमाम सुविधाएं छात्राओं की नही दी गई'. जिसकी वजह से उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

मामले में दोनों ही मंत्रियों ने छात्राओं को आश्वासित किया है कि जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

पढ़ें :नारायणपुर में जवानों की मौत पर सीएम ने जताया दुख, कहा - 'जांच होनी चाहिए'

मंत्री अनिला भेड़िया ने जांच की बात कही

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि 'किस प्रकार की खामियां हुई है और छात्राओं को किस योजना के तहत सुदूर क्षेत्रों से राजधानी रायपुर लाया गया था. इस मामले में अधिकारियों से चर्चा की जाएगी. जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी'.

पढ़ें :मेरी सुरक्षा हटाई गई है लेकिन मेरे दौरों में कोई कमी नहीं होगी: रमन

टीएस सिंहदेव ने कहा 'मैं खुद छात्राओं से मिलूंगा'

वहीं टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'मुझे दुख है कि छात्राओं को यहां आना पड़ा, मामले में अधिकारियों को तलब किया गया है और वे खुद छात्राओं से मिलेंगे. 21 बिंदुओं पर छात्राओं की मांग प्राप्त हुई है. समस्याओं का जल्द ही निराकरण किया जाएगा'.

Intro:रायपुर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सुदूर क्षेत्रों से प्रशिक्षण और रोजगार देने के लिए बुलाई गई छात्राओं को आज भटकने पर मजबूर होना पड़ रहा है।



Body:कांग्रेस भवन पहुंची छात्राओं ने बताया कि कौशल विकास योजना के तहत यह छात्राएं बस्तर जैसे सुदूर क्षेत्र से यहां टेक्नीशियन लैब से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने रायपुर आए थे जिन्हें रहने खाने जैसे मूलभूत सुविधा के साथ लैब टेक्नीशियन की शिक्षा देने का वादा किया गया था लेकिन आज यह तमाम सुविधाएं इन छात्राओं की नही दी गई है जिसके कारण का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है
बाइट- दिव्या नेताम, छात्रा, कांकेर

बात की शिकायत देकर के आज यह सभी छात्राएं मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मुलाकात करनी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिला भेड़िया और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से मुलाकात की और अपनी समस्याओ से उन्हें अवगत कराया ।

इस दौरान दोनों ही मंत्रियों द्वारा उन्हें आश्वासित किया गया कि जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी । महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने किस प्रकार की खामियां हुई है और इन छात्राओं को इन वायदों के तहत सुदूर क्षेत्रों से राजधानी रायपुर लाया गया था।इस मामले पर भी अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। जिसके बाद उचित कार्यवाही भी की जायगी।
बाइट- अनिला भेड़िया, मंत्री, माहिल एवं बाल विकास

वही टीएस सिंहदेव ने उन छात्राओं को आश्वासित किया है कि इस मामले पर अधिकारियों को तलब किया गया है और मैं स्वयं वहा मिलने भी जाऊंगा। टी एस सिंह देव ने बताया कि 21 बिंदुओं पर छात्राओं की मांग प्राप्त हुई है जिस पर जल्द ही निराकरण किया जाएगा।
बाइट- टीएस सिंहदेव, मंत्री, स्वास्थ्य विभाग

Conclusion:बता दें कि कौशल विकास योजना युवाओं को प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) देने के लिए बनाई गई थी। इस योजना में तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए रजिस्ट्रेशन होता है। कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है। मुख्‍य उद्देश्‍य सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्‍तानुसार रोजगार देना है। लेकिन कुछ जगहों पर इस योजना के क्रियान्वयन में लगे लोग योजना को सही तरीके से संचालित नहीं कर रहे हैं यही वजह है कि युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है

कैमरामैन मिथिलेश साहू के साथ प्रवीण कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated : Dec 4, 2019, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.