ETV Bharat / state

गणेश चतुर्थी 2022: गणपति पूजा की तैयारियां जोरों पर, मूर्तिकारों को गणेशोत्सव में अच्छे कारोबार की उम्मीद

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 11:44 PM IST

गणपति पूजा का बाजार सजने लगा (Ganpati Puja 2022) है. गणेश चतुर्थी 2022 को लेकर बाजार में भगवान गणपति की मूर्ति तैयार की जा (Preparations for Ganpati Puja in Chhattisgarh ) रही है. छोटी मूर्तियां बनकर तैयार हैं. बड़ी मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है. इस बार गणेशोत्सव में मूर्तिकारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी (Ganesh Chaturthi 2022) है.

Preparations for Ganpati Puja in Chhattisgarh
गणपति पूजा की तैयारियां

रायपुर: रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में गणपति पूजा की तैयारियां जोरों पर (Ganpati Puja 2022) है. मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. गणपति बप्पा की मूर्तियों की सजावट का काम अंतिम चरण (Preparations for Ganpati Puja in Chhattisgarh ) में है. इस बार मूर्तिकारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है.

31 अगस्त को है गणपति पूजा: इस बार 31 अगस्त को गणपति पूजा है. छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में 11 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा होगी. यहां जगह जगह पंडाल बनाए जाएंगे जिसमें गणपति बप्पा की मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा. मूर्तिकार और कारीगर गणेश प्रतिमा को बनाने के काम में जुट गए हैं. छोटी मूर्तियों की सजावट का काम भी जोर शोर से चल रहा है. इस बार महंगाई का असर भगवान गणेश की मूर्तियों पर भी देखने को मिलेगा. मूर्तिकारों ने बताया कि लगभग 20 से 25 फीसदी तक मूर्तियां महंगी हो जाएगी. मूर्तिकार अलग अलग डिजाइन और पैटर्न में गणेश प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. कोरोना को लेकर इस बार गणपित पूजा से जुड़ी कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. बाजार में 8 इंच से लेकर 14 फीट तक की गणेश प्रतिमाएं बाजार में देखने को (Ganesh Chaturthi 2022) मिलेंगी.

गणपति पूजा की तैयारियां
11 दिनों को तक होगी गणपति बप्पा की पूजा: 11 दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा होगी. कई लोग ढाई दिन तक भी गणेश भगवान की पूजा करते हैं. कई लोग सात दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा करते हैं. 11 दिनों तक पूजा अर्चना करने के बाद गणपति बप्पा का विसर्जन किया (Vinayak Chaturthi 2022 in Chhattisgarh) जाता है.

ये भी पढ़ें: Wednesday Ganesh Puja: बुधवार को गणपति पूजा से मिलता है ये लाभ



गणपति पूजा पर दिखेगा महंगाई का असर: इस बार गणपति पूजा पर महंगाई का असर दिखेगा. मूर्ति बना रहे कारीगर भुवनेश्वर यादव ने कहा है कि हर साल की तरह इस साल भी भगवान गणेश जी की मूर्ति को बनाने का काम 2 महीने पहले शुरू किया गया था.गणेश की छोटी मूर्तियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. अब बड़ी मूर्तियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस साल मूर्तियों को बनाने में लगने वाले कच्चे सामान जैसे मिट्टी, लकड़ी, बांस, और पैरा के दाम बढ़ने के कारण मूर्ति के भी दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. साथ ही इस बार कोरोना का असर कम होने के कारण बाजार में लगभग 14 फीट तक की गणेश प्रतिमाएं देखने को मिलेंगी"


भगवान गणेश जी की मूर्ति को आकर्षक रूप देने का काम तेज: छोटी और आकर्षक गणेश प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसका सजावट करने वाली महिला सुरेखा ने बताया कि "इन छोटी, बड़ी और आकर्षक मूर्तियों को सजाने में भी काफी समय लगता है. घर के काम से समय निकालकर भगवान गणेश की इन प्रतिमाओं को सजाने के लिए गणेश जी को पगड़ी पहनाना, लेस स्टोन जैसी चीजें सजावट करके इन मूर्तियों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है"

ये भी पढ़ें: भगवान गणेश के महागणाधिपति स्वरूप की पूजा का महत्व


कई पैटर्न और डिजाइन में तैयार की गई गणेश प्रतिमा: मूर्तिकार अमित सेन ने बताया कि "हर साल की तरह इस बार भी गणेश प्रतिमा का निर्माण कार्य पिछले 2 महीने से किया जा रहा है. इस बार कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से किसी तरह की कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. इसलिए 8 इंच से लेकर लगभग 14 फीट तक की गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है. मूर्ति की कीमत लगभग 1500 रुपए से लेकर 11 हज़ार रुपये तक होंगी. बीते 2 वर्षों तक कोरोना की वजह से इसका असर गणेश प्रतिमा पर भी पड़ा था. मूर्तिकार को उम्मीद है कि इस बार ग्राहकी और बाजार भी अच्छा रहेगा" मूर्तिकार अमित सेन का कहना है कि "बीते 2 वर्षों तक कोरोना की वजह से गणेश प्रतिमाओं की बिक्री काफी कम हो गई थी और गणेश प्रतिमा कम दाम में बेचनी पड़ी थी, क्योंकि एक बार बनी हुई गणेश प्रतिमा को आने वाले साल तक सुरक्षित रखना मुश्किल होता है. ऐसे में कम दाम में गणेश प्रतिमा बेचने को मजबूर होना पड़ा था. लेकिन इस साल कोरोना का असर कम होने के कारण गणेश प्रतिमा की डिमांड अच्छी होने के साथ ही बाजार भी अच्छा रहने का अनुमान लगाया जा रहा है"

Last Updated :Aug 3, 2022, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.