Bageshwar Dham katha in Raipur : पूर्व सीएम रमन बोले 'राममय हुआ छत्तीसगढ़'

Bageshwar Dham katha in Raipur : पूर्व सीएम रमन बोले 'राममय हुआ छत्तीसगढ़'
रायपुर में 17 जनवरी से 23 जनवरी तक 7 दिनों की रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राजधानी सहित दूरदराज के लोग भी रामकथा सुनने पहुंच रहे हैं. रामकथा के आयोजन के पहले दिन 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी रामकथा स्थल पहुंचीं और महाराज का आशीर्वाद लिया. रामकथा के आयोजन के तीसरे दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी परिवार सहित पहुंचे.
रायपुर : राम कथा के आयोजन के तीसरे दिन गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह परिवार सहित कथा स्थल पहुंचकर महाराज धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ के कण-कण में भगवान राम बसे हैं. इस तरह के आयोजन से छत्तीसगढ़ पूरी तरह से राममय हो गया है. बागेश्वर धाम की अद्भुत कृपा है, छत्तीसगढ़ पर. सेवा के साथ ही धर्म का कार्य बागेश्वर धाम के द्वारा किया जा रहा है."
सनातन धर्म से लोगों को जोड़ना ही लक्ष्य : बागेश्वर धाम के सेवक नितेंद्र चौबे का कहना है कि " पंडित जी लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए पूरे देश में राम नाम की अलख जगाने के लिए राम कथा के माध्यम से संदेश दे रहे हैं. सब हिंदू एक हो और सनातन धर्म से जोड़ना ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मकसद है. इसलिए भक्तों के द्वारा इन्हें राम कथा करने के लिए बुलाया जाता है. चमत्कार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह चमत्कार नहीं है. यह गुरु कृपा और बालाजी की साक्षात् कृपा है, जिसके कारण भक्तजन रामकथा में पहुंचते हैं. उन्हें उपाय बताने के साथ उनकी समस्या का निवारण करते हैं."
ये भी पढ़ें- मंत्री कवासी लखमा ने दी बागेश्वर सरकार धाम को चुनौती
कब से कब तक चलेगी कथा : राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दहीहंडी मैदान में मिश्रा परिवार के द्वारा 7 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है. यह 17 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक चलेगी. इस रामकथा के कथावाचक के रूप में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राम कथा का प्रवचन कर रहे हैं. रामकथा के इस आयोजन में हजारों की तादाद में भक्त दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक रामकथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं. राम कथा के आयोजन को लेकर पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है.
