ETV Bharat / state

हरेली के लिए प्रचलित धारणा को बदलेगी ये फिल्म, 'मैं दिया तै मोर बाती'

author img

By

Published : Aug 6, 2019, 5:54 PM IST

छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार को लेकर लोगों में धारणा है कि इस दिन भूत प्रेत का वास होता हैं इस मिथ्या को दूर करने के लिए इस फिल्म का पूरा फोकस हरेली त्यौहार को लेकर किया गया है.

रेली के लिए प्रचलित धारणा को बदलेगी ये फिल्म, 'मैं दिया तै मोर बाती'

रायपुरः छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्योहार हरेली को लेकर एक फिल्म बनाई जा रही है. ये 2020 में रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं का कहना है कि ये फिल्म पारिवारिक होने के साथ ही हॉरर और रोमांस से भी भरी हुई है.

हरेली के लिए प्रचलित धारणा को बदलेगी ये फिल्म, 'मैं दिया तै मोर बाती'

फिल्म का कॉन्सेप्ट हरेली
छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार को लेकर लोगों में धारणा है कि इस दिन भूत प्रेत का वास होता है. इस मिथ्या को दूर करने के लिए इस फिल्म का पूरा फोकस हरेली त्योहार को लेकर किया गया हैं, ताकि छत्तीसगढ़ के लोग हरेली त्योहार के बारे में अच्छे से जान सकें और समझ सकें.

इस फिल्म को भोजपुरी भाषा में भी बनाने का प्लान
इस फिल्म के निर्माता पवन तातेड़ और निर्देशक अभिषेक सिंह हैं. इस फिल्म में नायक का रोल दिलेश साहू और नायिका का रोल अनीकृति चौहान करेंगी. इस फिल्म को छत्तीसगढ़ी में बनाने के बाद इस फिल्म को भोजपुरी भाषा में भी बनाने का प्लान हैं.

फिल्म की शूटिंग धमतरी, रायपुर, दुर्ग, राजवांदगांव, बस्तर जैसी जगहों पर की जाएगी. बस्तर के चित्रकूट जलप्रपात पर भी इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी. साथ ही प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी इस फिल्म की शूटिंग होगी. फिल्म निर्माता पवन तातेड़ ने कई फिल्में बनाई हैं और जल्द ही उनकी आगामी फिल्म 'धमाल पर धमाल' जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

Intro:रायपुर छत्तीसगढ़ में अब तक कई छत्तीसगढ़ी फिल्में रिलीज हुई है आने वाली फिल्म मैं दिया तै मोर बाती छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में जनवरी 2020 में होगी रिलीज इस फिल्म के बारे में ऐसा बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म होने के साथ ही हॉरर और रोमांस भी इस फिल्म में देखने को मिलेगी इस फिल्म का कॉन्सेप्ट छत्तीसगढ़ का त्योहार हरेली को लेकर रखा गया है


Body:हरेली त्यौहार को लेकर लोगों में धारणा है कि इस दिन भूत प्रेत का वास होता है इस मिथ्या को दरकिनार करते हुए पूरा फोकस हरेली त्यौहार को लेकर किया गया है और लोग छत्तीसगढ़ी त्यौहार हरेली के बारे में अच्छे से जान और समझ सके यह फिल्म पूरी तरह से छत्तीसगढ़ की संस्कृति रीति रिवाज और परंपराओं पर आधारित होगी


Conclusion:इस फिल्म के निर्माता पवन तातेड़ और निर्देशक अभिषेक सिंह है इस फिल्म में नायक का रोल दिलेश साहू और नायिका का अभिनय अनीकृति चौहान करेंगी इस फिल्म को छत्तीसगढ़ी में बनाने के बाद आने वाले समय में इस फिल्म को भोजपुरी भाषा में भी बनाने का प्लान किया गया है


इस फिल्म की शूटिंग के लिए ऑडिशन 10 अगस्त के आसपास होगा और इस फिल्म की शूटिंग 20 अगस्त के बाद छत्तीसगढ़ के कई पर्यटन स्थलों में इस फिल्म की शूटिंग पूरी की जाएगी फिल्म की शूटिंग धमतरी रायपुर दुर्ग राजनांदगांव बस्तर जैसी जगहों पर की जाएगी बस्तर के चित्रकूट जलप्रपात पर भी इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी साथी प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों में भी शूटिंग करने का प्लान बनाया गया है फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह लास्ट ईयर दबंग दरोगा फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं फिल्म निर्माता पवन तातेड हिंदी फिल्म कुटुंब बना चुके हैं यह उनकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म मैं दिया तै मोर बाती होगी छत्तीसगढ़ी फिल्म में मेकअप उड़ीसा के आलेख जेना करने वाले हैं फिल्म निर्माता पवन तातेड़ की आगामी हिंदी फिल्म धमाल पे धमाल जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होंगी ।


बाइट अभिषेक सिंह फिल्म निर्देशक रेड कलर शर्ट पहने हुए


बाइट दिलेश साहू फिल्म के नायक ब्लू कलर शर्ट पहने हुए


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.