ETV Bharat / state

FICCI Award To Three IPS: छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन ऑफिसर्स को फिक्की अवॉर्ड, बेहतरीन कार्य और सेवा के लिए मिला सम्मान

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 9:06 PM IST

FICCI Award To Three IPS छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन अधिकारियों ने प्रदेश का नाम और छत्तीसगढ़ पुलिस की ख्याति को और बढ़ाया है. पुलिस सेवा में बेहतरीन कार्य के लिए प्रदेश के तीन पुलिस अधिकारियों को फिक्की अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस उपलब्धि के बाद एक बार फिर छत्तीसगढ़ पुलिस का कद देश में और बढ़ा है. FICCI awards To Officers Of Chhattisgarh Police

FICCI Award To Three IPS Of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन ऑफिसर्स को फिक्की अवॉर्ड

रायपुर: देश की जानी मानी संस्था फिक्की, जो बिजनेस और उद्योग क्षेत्र से जुड़ी हुई है (Federation of Indian Chambers of Commerce And Industry). हर साल फिक्की अवॉर्ड का वितरण करती है. फिक्की अवॉर्ड देश के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शुमार किया जाता रहा है. साल 2022 का फिक्की अवॉर्ड छत्तीसगढ़ के तीन पुलिस अधिकारियों को मिला है. इसमें आईपीएस अभिषेक पल्लव, आईपीएस मयंक गुर्जर और आईपीएस पूजा अग्रवाल को सम्मानित किया गया है. (Abhishek Pallav Mayank Gurjar Pooja Aggarwal)

लोन वर्राटू अभियान के लिए अभिषेक पल्लव को मिला सम्मान: फिक्की की तरफ से हर साल स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड दिया जाता है. साल 2022 का स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड 2022 के तहत आईपीएस अभिषेक पल्लव को सम्मानित किया गया है. वह वर्तमान में कवर्धा के एसपी हैं. उन्हें लोन दंतेवाड़ा में एसपी रहते हुए लोन वर्राटू अभियान चलाने के लिए यह सम्मान दिया गया है. लोन वर्राटू अभियान का अर्थ होता है घर वापस आईए. यह अभियान उन नक्सलियों के लिए चलाया गया. जो लाल आतंक का रास्ता छोड़कर वापस समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का इरादा रखते हैं.इस अभियान के तहत कई नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ा

त्रिनेत्रम अभियान के लिए आईपीएस मयंक गुर्जर को मिला सम्मान: मयंक गुर्जर जो अभी रायपुर के सीएसपी हैं. उन्हें त्रिनेत्रम अभियान के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने राजनांदगांव में त्रिनेत्रम अभियान चलाया था. यह सर्विलांस और मॉनिटरिंग के लिए चलाया गया अभियान था. इससे पुलिस को कई केसों को सुलझाने में मदद मिली थी. इसके जरिए सीसीटीवी निगरानी को राजनांदगांव शहर में बढ़ाया गया था. जिससे अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिली थी.

प्रशांत अग्रवाल, संतोष सिंह और हिमानी खन्ना फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड से सम्मानित
Chhattisgarh Independence Day 2023 : छत्तीसगढ़ के दस पुलिस अधिकारियों को मिला भारतीय पुलिस पदक, बेहतर पुलिसिंग के लिए मिला सम्मान

अभिव्यक्ति अभियान के लिए पूजा अग्रवाल हुईं सम्मानित: आईपीएस अधिकारी एआईजी पूजा अग्रवाल को वूमेन सेफ्टी के लिए चलाए गए अभियान अभिव्यक्ति के लिए फिक्की अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. अभिव्यक्ति अभियान के जरिए महिलाओं को मोबाइल के माध्यम से सुरक्षा मुहैया कराने की कवायद शुरू की गई थी. इस तरह इन तीन अधिकारियों ने प्रदेश का नाम पुलिसिंग के क्षेत्र में रौशन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.