ETV Bharat / state

Automobile Business In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर को रफ्तार की उम्मीद, 600 करोड़ की बिक्री का टारगेट

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 24, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 12:19 AM IST

Automobile Business In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के त्यौहारी सीजन में ऑटोमोबाइल का कारोबार 600 करोड़ रुपए तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. गणेश पक्ष में वाहन विक्रेताओं ने अनुमान लगाया है कि अच्छा व्यापार हो सकता है. अधिकतर लोग गणेश पक्ष के 10 दिनों में वाहनों की खरीदारी करते हैं.

Automobile Business In Chhattisgarh
त्यौहारी सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार

त्यौहारी सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार

रायपुर: अक्सर त्यौहारों में लोग वाहन की खरीदी करते हैं. इसकी शुरुआत गणेश पक्ष से होती है. इसके बाद नवरात्रि के नौ दिनों में भी जमकर ऑटोमोबाइल का कारोबार चलता है. साल के आखिर में दीपावली पर भी लोग अपनी मनपसंद के वाहन की खरीदी करते हैं. गणेश पक्ष के 10 दिनों के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में दोपहिया और चार पहिया वाहनों का 600 करोड़ रुपए की बिक्री का अनुमान है. इन वाहनों में अलग-अलग रेंज और अलग-अलग मॉडल भी मार्केट में उपलब्ध है. ऐसे में अच्छे कारोबार की उम्मीद की जा रही है.

बाजार में ये वाहन उपलब्ध: टू व्हीलर गाड़ी में हीरो होंडा, टीवीएस, बजाज, यामाहा, सुजुकी, ऑथर, रॉयल, एनफील्ड और वेस्पा जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. वैसे ही फोर व्हीलर गाड़ियों में मारुति, हुंडई, सिट्रोन, कीया, टाटा, फिएट, होंडा, बीएमडब्ल्यू, रेनॉल्ट जीप और मर्सिडीज प्रमुख गाड़ियां है. सिट्रोन नाम की कार 2 साल पहले भारत में आई है. लेकिन छत्तीसगढ़ में यह कंपनी अप्रैल में लॉन्च हुई है और पूरे छत्तीसगढ़ में एक ही डीलर है.

कितने का होता है कारोबार: एक अनुमान के मुताबिक गणेश पक्ष के 10 दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में फोर व्हीलर गाड़ियों में कार और ट्रक को मिलाकर लगभग 400 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, जिसमें अकेले रायपुर में 100 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. बात अगर टू व्हीलर गाड़ियों की करें तो पूरे प्रदेश में टू व्हीलर गाड़ियों का कारोबार 200 करोड़ रुपए का होता है. इसमें अकेले रायपुर में टू व्हीलर का कारोबार 50 करोड़ रुपए का होता है. यह कारोबार नवरात्रि की तुलना में 25 फीसद का कारोबार होता है.

नवरात्रि और दीपावली के बजाय लोग गणेश पक्ष में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदी करते हैं. गणेश पक्ष के दौरान वाहनों की खरीदी नवरात्र की तुलना में 25 फीसद कम होती है. गणेश पक्ष में 400 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है -विक्रम सिंह देव, कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स

छत्तीसगढ़ में क्यों बढ़ रही Electric Scooter की डिमांड?
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रभावित, लेकिन ई-रिक्शा की बिक्री में हुआ इजाफा
corona effect: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर से ऑटोमोबाइल सेक्टर को 1500 करोड़ का नुकसान

क्या कहते हैं ऑटोमोबाइल व्यापारी: रायपुर के दोपहिया वाहन शोरूम के संचालक शैलेश खेमानी ने कहा है कि, " सामान्य दिनों में एक महीने में जितना कारोबार होता है, गणेश पक्ष के 10 दिनों के दौरान 75 फीसदी का कारोबार होता है. हर कंपनी की गाड़ियां बिकती है. लोग अलग-अलग मॉडल के कंपनी की गाड़ियों के शौकीन होते हैं.अपनी बजट के आधार पर दुपहिया वाहनों की खरीदी करते हैं." वहीं, शोरूम के जनरल मैनेजर मनोज सिंह राजपूत ने कहा कि, "गणेश पक्ष को लोग शुभ मानकर चारपहिया वाहनों की खरीदी करते हैं. अधिकतर गाड़ियां 6 लाख से शुरू होकर 20 से 25 लाख रुपए तक में बिकती है. सिट्रोन कंपनी की नई कार भारत में 2 साल पहले आई थी. छत्तीसगढ़ में यह कार अप्रैल माह में लाई गई है, जो बैटरी के साथ ही पेट्रोल से भी चलती है."

Last Updated :Sep 26, 2023, 12:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.