रायपुर: अक्सर त्यौहारों में लोग वाहन की खरीदी करते हैं. इसकी शुरुआत गणेश पक्ष से होती है. इसके बाद नवरात्रि के नौ दिनों में भी जमकर ऑटोमोबाइल का कारोबार चलता है. साल के आखिर में दीपावली पर भी लोग अपनी मनपसंद के वाहन की खरीदी करते हैं. गणेश पक्ष के 10 दिनों के दौरान पूरे छत्तीसगढ़ में दोपहिया और चार पहिया वाहनों का 600 करोड़ रुपए की बिक्री का अनुमान है. इन वाहनों में अलग-अलग रेंज और अलग-अलग मॉडल भी मार्केट में उपलब्ध है. ऐसे में अच्छे कारोबार की उम्मीद की जा रही है.
बाजार में ये वाहन उपलब्ध: टू व्हीलर गाड़ी में हीरो होंडा, टीवीएस, बजाज, यामाहा, सुजुकी, ऑथर, रॉयल, एनफील्ड और वेस्पा जैसी गाड़ियां मौजूद हैं. वैसे ही फोर व्हीलर गाड़ियों में मारुति, हुंडई, सिट्रोन, कीया, टाटा, फिएट, होंडा, बीएमडब्ल्यू, रेनॉल्ट जीप और मर्सिडीज प्रमुख गाड़ियां है. सिट्रोन नाम की कार 2 साल पहले भारत में आई है. लेकिन छत्तीसगढ़ में यह कंपनी अप्रैल में लॉन्च हुई है और पूरे छत्तीसगढ़ में एक ही डीलर है.
कितने का होता है कारोबार: एक अनुमान के मुताबिक गणेश पक्ष के 10 दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में फोर व्हीलर गाड़ियों में कार और ट्रक को मिलाकर लगभग 400 करोड़ रुपये का कारोबार होता है, जिसमें अकेले रायपुर में 100 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. बात अगर टू व्हीलर गाड़ियों की करें तो पूरे प्रदेश में टू व्हीलर गाड़ियों का कारोबार 200 करोड़ रुपए का होता है. इसमें अकेले रायपुर में टू व्हीलर का कारोबार 50 करोड़ रुपए का होता है. यह कारोबार नवरात्रि की तुलना में 25 फीसद का कारोबार होता है.
नवरात्रि और दीपावली के बजाय लोग गणेश पक्ष में दोपहिया और चार पहिया वाहनों की खरीदी करते हैं. गणेश पक्ष के दौरान वाहनों की खरीदी नवरात्र की तुलना में 25 फीसद कम होती है. गणेश पक्ष में 400 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है -विक्रम सिंह देव, कार्यकारी अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स
क्या कहते हैं ऑटोमोबाइल व्यापारी: रायपुर के दोपहिया वाहन शोरूम के संचालक शैलेश खेमानी ने कहा है कि, " सामान्य दिनों में एक महीने में जितना कारोबार होता है, गणेश पक्ष के 10 दिनों के दौरान 75 फीसदी का कारोबार होता है. हर कंपनी की गाड़ियां बिकती है. लोग अलग-अलग मॉडल के कंपनी की गाड़ियों के शौकीन होते हैं.अपनी बजट के आधार पर दुपहिया वाहनों की खरीदी करते हैं." वहीं, शोरूम के जनरल मैनेजर मनोज सिंह राजपूत ने कहा कि, "गणेश पक्ष को लोग शुभ मानकर चारपहिया वाहनों की खरीदी करते हैं. अधिकतर गाड़ियां 6 लाख से शुरू होकर 20 से 25 लाख रुपए तक में बिकती है. सिट्रोन कंपनी की नई कार भारत में 2 साल पहले आई थी. छत्तीसगढ़ में यह कार अप्रैल माह में लाई गई है, जो बैटरी के साथ ही पेट्रोल से भी चलती है."