ETV Bharat / state

दाई-दीदी क्लीनिक: देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक छत्तीसगढ़ में शुरू, ये है खासियत

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 11:59 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 2:22 PM IST

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती पर दाई-दीदी क्लीनिक सेवा का शुभारंभ किया. इस योजना को अभी तीन शहरों रायपुर, भिलाई और बिलासपुर में शुरू किया जा रहा है.

facilities-for-women-in-dai-didi-clinic-chhattisgarh
देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक छत्तीसगढ़ में शुरू

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया. महिलाओं के लिए शुरू हुई ये स्पेशल महिला मेडिकल मोबाइल क्लीनिक देश में अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक है. इस क्लीनिक में महिलाओं को मुफ्त इलाज मिलेगा. इलाज कराने से लेकर यहां इलाज करने वाली सभी स्टाफ भी महिलाएं होंगी.

पढ़ें- महिलाओं को बड़ी सौगात: CM ने दाई दीदी क्लीनिक का किया शुभारंभ

ये है खासियत-

  • क्लीनिक की गाड़ियों में केवल महिला मरीजों को ही निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.
  • दाई-दीदी क्लीनिक गाड़ियों में केवल महिला स्टाफ तथा महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन और महिला एएनएम ही कार्यरत हैं.
  • महिला श्रमिकों और स्लम क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी.
  • इसका संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा.
  • वर्तमान में प्रदेश के तीन बड़े नगर पालिक निगम रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर में महिलाओं के लिए एक-एक दाई-दीदी क्लीनिक शुरू की जा रही है.
  • इस क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा.
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरों में स्थित आंगनबाड़ी के निकट पूर्व निर्धारित दिवसों में यह क्लीनिक स्लम क्षेत्र में लगाया जाएगा.
  • इस क्लीनिक के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों आदि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न हितग्राहीमूलक परियोजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा.:

बिना संकोच के महिलाएं करा सकेंगी इलाज

जनरल क्लीनिक में महिलाओं के लिए पृथक जांच कक्ष और काउंसलर नहीं होने से महिलाएं परिवार नियोजन के साधन, कॉपर-टी निवेशन, आपातकालीन पिल्स की उपलब्धता, गर्भनिरोधक गोलियां, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार नियोजन परामर्श, एसटीडी परामर्श में शर्म का अनुभव करती हैं. इस महिला क्लीनिक में डेडीकेटेड महिला स्टाफ होने से अब इस प्रकार के परामर्श बिना संकोच के ले सकेंगी.

Last Updated : Nov 19, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.