ISBT Raipur! नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल की खासियत, जिसका सीएम भूपेश ने किया लोकार्पण

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 5:58 PM IST

ISBT Raipur

राजधानी रायपुर में नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल ISBT Raipur का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण कर दिया है. जिसके बाद अब यात्रियों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी. यह बस टर्मिनल 25 एकड़ की भूमि पर तैयार किया गया है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजधानी में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT Raipur) का लोकार्पण करने के बाद रायपुर के बस अड्डे का पता बदल चुका है. रायपुर में नए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल 25 एकड़ की भूमि पर तैयार किया गया है. जिसके निर्माण में लगभग 49 करोड रुपए की लागत लगी है. बस टर्मिनल के चार मंजिला भवन में 104 कक्ष बनाए गए हैं, जिनमें कार्यालय कक्ष, यात्री प्रतीक्षालय, फूड स्टॉल, फूड कोर्ट दुकानें और परिवहन कार्यालय का निर्माण किया गया है.

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल

अभी केवल 200 बसों की होगी आवाजाही

पंडरी स्थित बस स्टैंड में पुराना बस स्टैंड स्थापित है. ऐसे में बस स्टैंड शिफ्टिंग का काम भी जोरो से हो रहा है. फिलहाल अभी भाठागांव में बनाए गए अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (New Interstate Bus Terminal) से 200 बसों की आवाजाही होगी और सामान्य दिनों में लगभग 900 बसें इस परिसर से प्रतिदिन संचालित होंगी.

corona case in korba: दो दिन में तिगुनी हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 11 बच्चे भी पॉजिटिव

डॉरमेट्री की भी व्यवस्था

यहां अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों और दूसरी जगह जाने वाले यात्रियों के लिए ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. परिसर के दूसरे फ्लोर में डॉरमेट्री और लाउंज का निर्माण भी किया गया है. इनमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग डॉरमेट्री बनाई गई है.

नवनिर्मित इस बस टर्मिनल में सभी तरह की अच्छी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा गया है. यात्रियों को किसी प्रकार से परेशानी न हो इसके लिए अलग-अलग टर्मिनल बनाए गए हैं. जो वेटिंग रूम से जुड़े हुए हैं. बस उन टर्मिनल में आकर खड़ी होगी और जिन यात्रियों को जहां जाना होगा. उन्हें बस खोजने में आसानी होगी.

एटीएम और पूछताछ कक्ष भी मौजूद

नवनिर्मित इस बस टर्मिनल में वेटिंग रूम में ही पूछताछ कक्ष बनाए गए हैं. साथ ही यहां एटीएम के लिए भी सुविधा प्रदान की गई है. अगर यात्रियों को किसी प्रकार से जरूरत पड़े तो वह एटीएम से अपनी राशि निकाल सकते हैं.

परिसर में दुकानें भी

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको देखते हुए सभी प्रकार के जरूरत के सामानों की दुकानें यहां उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन की तरह यहां भी एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाई गई है. ताकि लोगों को सभी जानकारियां समय पर मिल सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.