ETV Bharat / state

Nandkumar Sai Interview अमरजीत अपनी मूंछ मुंडवा ही लें तो अच्छा रहेगा: नंदकुमार साय

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 12:01 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 12:34 PM IST

पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने हाल ही में ऐलान किया था कि जब तक छत्तीसगढ़ से भूपेश सरकार को नहीं हटा देते तब तक पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय अपने बाल नहीं कटवाएंगे. इस बयान के बाद कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अगर कांग्रेस सरकार वापस नहीं आएगी तो वे अपना मूंछ मुंडवा लेंगे. सियासी बयानबाजी के बीच ETV भारत ने भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय से खास बातचीत की. Battle of hair mustache in Chhattisgarh

exclusive interview tribal leader nandkumar sai
आदिवासी नेता नंदकुमार साय से खास बातचीत

आदिवासी नेता नंदकुमार साय

सवाल: आपने शपथ ली है कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं आ जाती आप बाल नहीं कटवाएंगे?

जवाब: बदुत जरूरी हो गया है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और कांग्रेस को हटाया जाए. केंद्र की कई योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो रही है. प्रधानमंत्री आवास का क्रियान्वयन नहीं हो रहा. इसके अलावा भी कई बातें है. इसलिए मौजूदा सरकार को हटाना जरूरी है. प्रदेश में बहुत सारे काम पिछड़े हुए हैं. महिलाओं और छोटी बच्चियों के साथ अत्याचार हो रहा है. हत्याएं हो रही है. लॉ एन्ड ऑर्डर चौपट हो गया है. इसलिए इस सरकार को हटाना बेहद जरूरी है. छत्तीसगढ़ की जनता बहुत अच्छी है. अच्छे लोगों का यह अच्छा प्रदेश है. यह प्रदेश और अच्छा हो इसलिए भारतीय जनता पार्टी को फिर से सत्तारूढ़ होना जरूरी है, ऐसा मुझे लगता है.

यह भी पढ़ें: Amarjeet Bhagat छत्तीसगढ़ में नहीं आई कांग्रेस सरकार तो मुड़वा दूंगा मूंछ : अमरजीत भगत

सवाल: रामविचार नेताम ने आपके बाल नहीं कटवाने का ऐलान किया. आपने पहले से ऐसी शपथ लिया है या उनके कहने पर आप ऐसा करने वाले हैं?

जवाब: कई लोग इस तरह की बातें अपने ढंग से कह देते हैं. लेकिन इतने बड़े मंच से ऐसा कह दिया गया है. रामविचार नेताम को यह लगा होगा कि यह बड़ी बात बड़े नेता से करवाया जाए. उन्होंने अब यह बात कही है तो उसका मैं पालन करुंगा.

सवाल: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार दोबारा छत्तीसगढ़ में नहीं आएगी तो वह अपनी मूंछ मुड़वा देंगे, क्या कहेंगे?

जवाब: अमरजीत भगत अपनी मूंछ मुड़वा लें तो अच्छा ही रहेगा. उन्हें हम क्या कह सकते हैं. अमरजीत मेरे अच्छे मित्र हैं. कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं. सभी मित्र हैं और आपस में इस तरह की बातें होती रहती है. उन्होंने अगर ऐसा कहा है तो कुछ सोच समझकर कहा होगा. देखते हैं मैदान में क्या होता है.

सवाल: आदिवासी नेता ने बाल कटवाने का ऐलान किया और एक आदिवासी नेता ने मूंछ न मुड़वाने की बात कही है. आदिवासी आरक्षण को लेकर आप लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं.आरक्षण की प्रक्रिया भी अभी रुकी हुई है?

जवाब: इस दिशा में सरकार को ही कदम उठाना चाहिए. ऐसे ही कोई कह दे गवर्नर के पास भी कुछ दिन विधेयक पड़ा रहा. कुछ और बातें थी. यह बहुत बड़ा मैटर हो गया है. अब इसलिए प्रदेश की सरकार को इसमें सक्रिय होना चाहिए. विधि और कानून के हिसाब से कदम उठाना चाहिए.

सवाल: आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के अब तक हस्ताक्षर नहीं हुए हैं. भाजपा राज्यपाल से क्यों नहीं कह रही जल्द हस्ताक्षर हो?

जवाब: मुझे इस बात की पूरी जानकारी नहीं है. इस संबंध में मैं जानकारी लेता हूं, आगे क्या हो सकता है? कानून और संविधान में क्या प्रावधान है. जानकरों से राय लेकर किस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, कौन इसमें पहले स्टेप लेगा, किसकी जिमेदारी है.आगे देखेंगे कि कैसे किया जाए. यह एक बड़ा विषय है.

सवाल: 8 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, कितनी सीट पर आपके जीतने की उम्मीद है?

जवाब: इस समय प्रदेश की जो स्थिति है, उसमें भारतीय जनता पार्टी को अग्रेसिव होना पड़ेगा. कांग्रेस सत्ता में है. उनके पास सारी सुविधाएं हैं. अपोजिशन के लिए सिर्फ मैदान ही एक सुविधा है. हर कार्यकर्ता सक्रिय हो, अलग-अलग क्षेत्र में लोग लगें. सक्रिय होकर काम करना पड़ेगा. इस दिशा में हम सभी विचार कर रहे हैं. सीट के बारे में भी कहना मुश्किल है. भाजपा एक सरकार बनाएगी और हमारी अच्छी सीट आएगी. हम उम्मीद करते हैं कि अच्छी स्थिति में सरकार बनेगी.

Last Updated : Mar 17, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.