ETV Bharat / state

यूक्रेन के स्कूल पर रूस की बमबारी, शाह का बंगाल दौरा, बॉलीवुड को भाया छत्तीसगढ़, पढे़ं ईटीवी भारत टॉप न्यूज

author img

By

Published : May 9, 2022, 6:53 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

etv bharat top news
ईटीवी भारत टॉप न्यूज

ज्ञानवापी के श्रृंगार गौरी मामले के वादी जितेंद्र विसेन मुकदमा वापस लेंगे, महिला वादी बोलीं-मरते दम तक लड़ेंगी

ज्ञानवापी परिसर के श्रृंगार गौरी दर्शन पूजन को लेकर विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन ने ऐलान किया कि वह मंदिर पक्ष की ओर से दायर की गई याचिका वापस लेंगे. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Navneet Rana: मीडिया में नवनीत राणा की बयानबाजी से उद्धव सरकार नाराज, कर सकती है अपील

महाराष्ट्र में अमरावती से सांसद नवनीत राणा (MP Navneet Rana) को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अस्पताल से बाहर निकलते ही नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला है. हालांकि कोर्ट ने जमानत देते वक्त राणे दंपति से मीडिया में बयानबाजी न करने का निर्देश दिया था. अब उद्धव सरकार राणा के खिलाफ अपील कर सकती है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

राज ठाकरे के बाद आदित्य ठाकरे भी जाएंगे अयोध्या, पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर साध रहे निशाना

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे 10 जून को अयोध्या जाएंगे. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. आदित्य महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री भी हैं. उनकी यात्रा से ठीक पांच दिन पहले, यानी पांच जून को, आदित्य के चाचा राज ठाकरे भी अयोध्या जा रहे हैं. दोनों नेताओं के पोस्टर अभी से ही दिखने लगे हैं. इन पोस्टरों पर एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि आदित्य की यात्रा राजनीतिक नहीं है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

शाह का बंगाल दौरा : भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा, राज्य यूनिट को एग्रेसिव रहने का संदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प.बंगाल दौरा भाजपा के लिए कितना मुफीद रहा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इसके बावजूद, राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि शाह ने बहुत हद तक पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. पार्टी अंदरूनी कलह से गुजर रही है. शाह ने उसे भी थामने की कोशिश की. सूत्र बताते हैं कि शाह ने यह साफ कर दिया है कि राज्य इकाई को राजनीतिक लड़ाई मुखरता से लड़नी होगी और इसके लिए केंद्र से जो भी जरूरत होगी, वह करेंगे, लेकिन अनुच्छेत 356 का इस्तेमाल नहीं करेंगे, क्योंकि इससे टीएमसी के प्रति और अधिक सहानुभूति बढ़ेगी. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के स्कूल पर रूस की बमबारी, दर्जनों के मारे जाने की आशंका

यूक्रेन के स्कूल में रूसी गोला गिरने से दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है. जानकारी के अनुसार रूसी बमवर्षकों ने रविवार को तहखाने में लगभग 90 लोगों को शरण देने वाले एक स्कूल को नष्ट कर दिया, जिसके बाद दर्जनों यूक्रेनियाई लोगों के मारे जाने की आशंका है. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

तमिलनाडु : सरकार ने पलटा फैसला, जारी रहेगी पालकी 'पट्टिना प्रवेशम' परंपरा

तमिलनाडु सरकार ने शैव संप्रदाय की उस परंपरा पर रोक लगाने के जिला प्रशासन के फैसले को पलट दिया है, जिसके तहत श्रद्धालु अपने गुरु को पालकी में बिठाकर ले जाते हैं. इस संप्रदाय के भक्तों ने मुख्यमंत्री से अपील की थी. जिला प्रशासन ने इसे अमानवीय बताते हुए रोक लगा दी थी. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'असानी', ओडिशा और बंगाल अलर्ट पर

बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात 'असानी' रविवार शाम को अधिक तीव्र होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ओडिशा और बंगाल को लेकर अलर्ट जारी किया. पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ में मिनी इमरजेंसी के खिलाफ बीजेपी करेगी जेल भरो आंदोलन- डी पुरंदेश्वरी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर तेज है. छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. रायपुर में बीजेपी नेताओं की मीटिंग के बाद डी पुरंदेश्वरी ने बघेल सरकार पर कई बड़े हमले किए.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: बीजेपी की संभागीय बैठक, बूथ विस्तारक सहित कई मुद्दों पर बनी सहमति

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर शुरू हो चुका है. बीजेपी ने 16 मई से बघेल सरकार के खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया है. इसके अलावा बीजेपी संभागीय स्तर पर मीटिंग कर पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के मिशन में जुट गई है.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


बॉलीवुड को भाया छत्तीसगढ़: रायगढ़ में होगी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म की शूटिंग

डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई छत्तीसगढ़ में फिल्म की शूटिंग करेंगे. वह रानीगंज कोयला खदान हादसे पर फिल्म बना रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग रायगढ़ और कोरबा में होगी. टीनू सुरेश देसाई की फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.पूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.