ETV Bharat / state

भाजपा नेता की गाड़ी को छोटे हाथी ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे नंद कुमार साय

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 3:53 PM IST

BJP leader's car was hit by a small elephant
भाजपा नेता की गाड़ी को छोटे हाथी ने मारी टक्कर

रायपुर से अंबिकापुर जाने के दौरान भाजपा नेता नंद कुमार साय की गाड़ी को एक छोटे हाथी ने टक्कर (Elephant hit BJP leader Nand Kumar Sai car ) मार दी. हालांकि अभी वो बिल्कुल ठीक हैं.

रायपुर : रायपुर से अंबिकापुर जाने के दौरान भाजपा नेता नंद कुमार साय की गाड़ी को एक छोटे हाथी ने टक्कर (Elephant hit BJP leader Nand Kumar Sai car ) मार दी. घटना रावांभाठा शेरे पंजाब होटल (Ravanbhatha Shere Punjab Hotel) के पास की है.घटना में भाजपा के दिग्गज नेता नंद कुमार साय (BJP leader Nand Kumar Sai ) बाल-बाल बचे. घटना की सूचना मिलने पर खमतराई थाने की पुलिस ने छोटे हाथी को काबू कर लिया है और वाहन के ड्राइवर पर कार्रवाई की जा रही है.

बाल-बाल बचे नंद कुमार साय

दरअसल, भाजपा के दिग्गज नेता व राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय बाल बाल बच गए.उनकी गाड़ी को छोटा हाथी वाहन चलाक ने ठोकर मार दी. बताया जा रहा है कि यह सड़क दुर्घटना रांवाभाठा स्थित शेरे पंजाब होटल के पास हुआ है. भाजपा नेता साय रायपुर से अम्बिकापुर के लिए निकले थे. इसी बीच छोटा हाथी वाहन चालक ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ रहा था. तभी भाजपा नेता साय की गाड़ी को ठोकर मार दिया.

धरना प्रदर्शनों से बिगड़ी छत्तीसगढ़ सरकार की सेहत, विधानसभा चुनावों में पड़ सकता है असर

बड़ी दुर्घटना होने से टली

जानकारी के मुताबिक छोटा हाथी वाहन चालक तेजी से रायपुर से बिलासपुर रोड की ओर जा रहा था.इसी बीच रावांभाठा स्थित शेरे पंजाब होटल के पास छोटा वाहन चालक ने भाजपा नेता साय की गाड़ी को ठोकर मार दी. हालांकि ठोकर लगने के बाद साय के ड्राइवर ने गाड़ी को नियंत्रित कर लिया वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. फिलहाल पुलिस ने वाहन समेत चालक को खमतराई थाने ले आई है. पुलिस वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पूरी तरह सुरक्षित नंदकुमार साय

बता दें कि भाजपा नेता नंदकुमार साय एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे. कार्यक्रम निपटाने के बाद वे सीधे रायपुर से अम्बिकापुर के लिए निकले थे. इसी बीच सड़क दुर्घटना हो गई. हादसे के बाद नंदकुमार साय ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को थाने ले आई. इसके साथ ही नंदकुमार साय भी थाने पहुंच गए. करीब 1 घंटे तक भाजपा नेता साय थाने में ही मौजूद रहे.हालांकि इस दुर्घटना में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. फिलहाल वो पूरी तरह सुरक्षित है.

कौन है नंदकुमार साय

नंदकुमार साय जशपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. वे अविभाजित मध्य प्रदेश में तीन बार विधायक का चुनाव जीते और दो बार सांसद का चुनाव जीतकर संसद सदस्य रहे. साय दो बार राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं. मोदी सरकार ने साय को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष भी बनाया है.

Last Updated :Dec 11, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.