ETV Bharat / state

Shani Jayanti: शनि जयंती का राशियों पर प्रभाव

author img

By

Published : May 19, 2023, 6:52 AM IST

Updated : May 19, 2023, 10:48 AM IST

Shani Jayanti
शनि जयंती

आज शनि जयंती मनाई जा रही है. शनि जयंती का कई राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है. कुछ राशियों के लिए शनि का प्रभाव लाभ देने वाला है तो कुछ के लिए मध्यम है. ज्योतिषविद् कुछ उपाय बता रहे हैं जिनसे शनि जयंती पर शनि देव की कृपा मिल सकती है.

शनि जयंती का प्रभाव

रायपुर: सूर्य और छाया पुत्र कश्यप गोत्र के शनि महाराज की जयंती ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष को शोभन योग और मुद्गर योग के संयोग में वट सावित्री व्रत और स्नान श्राद्ध अमावस्या में 19 मई शुक्रवार को मनाई जा रही है. इस शुभ दिन सनातनी महिलाएं अपने पति और पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती है. शनि देवता न्याय के देवता माने जाते हैं. शनि ग्रह दंडाधिकारी के रूप में भी जाने जाते हैं. सूर्यपुत्र शनि ग्रह जिस राशि में आते हैं. उससे लगी राशि को भी साढ़ेसाती से प्रभावित करते हैं.

  1. Shani Jayanti 2023 : शनि जयंती और वट सावित्री का बना शुभ संयोग, जानें किन उपायों से दूर होंगे कष्ट !
  2. Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री का व्रत आज, जानिए इसका महत्व
  3. Horoscope 19 May 2023 : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए आज का राशिफल

मेष राशि- शनि ग्रह वर्तमान में आपके लिए अनुकूल है. मित्रों भाइयों के सहयोग और समर्पण से कार्य सिद्ध होंगे. आय के स्रोत बनेंगे. पराक्रम से लाभ मिलेगा.

वृषभ राशि-अधिक परिश्रम और पुरुषार्थ से कार्य बनेगा. कार्य सिद्ध होंगे. हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें.

मिथुन राशि-पिता की सेवा करें. बजरंग बाण सुंदरकांड का पाठ करना श्रेष्ठ होगा. भाग्य साथ देगा. पुरुषार्थ और परिश्रम से कार्य बनेंगे.

कर्क राशि- वर्तमान में कर्क राशि के जातकों को अढ़ईया चल रहा है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सावधानी रखें. वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें. दिव्यांगजनों को पैर आदि का दान करें.

सिंह राशि- मित्रों का सहयोग मिलेगा. मित्रों से अपेक्षित सहयोग मिल सकता. है. कार्य और व्यापार अच्छे ढंग से करें लाभ मिलेगा.

कन्या राशि- शत्रु पक्ष बुद्धिमता से परास्त होंगे. रोग और ऋण पर नियंत्रण रखें. सुंदरकांड शनि सहस्त्रनाम का जाप करें. शनि देवता की आराधना करते रहे.

तुला राशि- लोहे का कार्य करने वाले जातकों को नवीन चिंतन नए आईडिया से लाभ मिलने की संभावना. विद्यार्थी वर्ग को बाधाएं रह सकती है. चुनौतियों का सामना बैठकर करें. मातृ सेवा करें. हनुमान चालीसा का पाठ एवं वितरण करें.

वृश्चिक राशि- मातृपक्ष की भरपूर सेवा करें. यात्रा के योग बनेंगे. परिश्रम साहस और कर्म से लाभ.

धनु राशि-पराक्रम वर्धक समय. आत्मविश्वास और संयम से रहें. साहस और वीरता से कार्य सिद्ध होंगे. शनि का साढ़ेसाती उतर चुका है. धैर्य और संयम दोनों बनाकर रखें.

मकर राशि- निराश्रित दिव्यांग और कमजोर वर्ग की सेवा करें. बजरंग बाण हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें. साढ़ेसाती चरम पर है.

कुंभ राशि- वर्तमान में शनि कुंभ राशि में गोचरमान है. प्रकृति का विकास होगा. मेहनत से सफलता मिलेगी. कर्म से लाभ मिलेगा. शनिवार मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करें लाभ मिलेगा.

मीन राशि- शनि का साढ़ेसाती चल रहा है. मेहनत करें. सुंदरकांड बजरंग बाण का जाप करें. शनि देवता की आराधना करना श्रेष्ठ होगा. आय से अधिक व्यय होगा. पराक्रम से कार्य बनेंगे. ऊर्जा और धन का व्यय होगा.

Last Updated :May 19, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.