ETV Bharat / state

ED action: रायपुर महापौर एजाज ढेबर से ईडी की पूछताछ में क्या निकला ?

author img

By

Published : May 3, 2023, 7:24 AM IST

Updated : May 3, 2023, 1:01 PM IST

ED action on Raipur Mayor
रायपुर ईडी कार्यालय

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. नौकशाहों और राजनेताओं से पूछताछ का यह सिलसिला अक्टूबर 2022 से जारी है. कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित आईएएस अधिकारी पर ईडी ने कोयला घोटाले में दबिश दी. सौम्या चौरसिया और समीर विश्नोई पर कार्रवाई हुई. उसके बाद फरवरी में कांग्रेस नेताओं से भी ईडी ने पूछताछ की. अब रायपुर महापौर एजाज ढेबर भी ईडी के निशाने पर आए हैं. आखिर मंगलवार को एजाज ढेबर पर हुई ईडी की कार्रवाई में क्या निकला. इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट. Raipur Mayor Aijaz Dhebar

एजाज ढेबर से ईडी की पूछताछ

रायपुर: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई का सिलसिला बदस्तूर जारी है. मंगलवार को रायपुर के महापौर एजाज ढेबर से ईडी ने करीब 11 घंटे पूछताछ की. सुबह 11 बजे से प्रवर्तन निदेशालय की टीम रायपुर के मेयर एजाज ढेबर से पूछताछ कर रही थी. यह पूछताछ करीब रात के 11 बजे तक चली. उसके बाद एजाज ढेबर ईडी के ऑफिस से निकले.

29 मार्च ईडी ने एजाज ढेबर के घर पर मारा था छापा: ईडी सूत्रों के मुताबिक 29 मार्च को रायपुर में एजाज ढेबर के ठिकानों पर छापे मारे गए थे. इस रेड में ईडी की टीम को अहम दस्तावेज मिले थे. इस लीड को आधार बनाकर ईडी की टीम ने एजाज ढेबर को पूछताछ के लिए बुलाया था.

एजाज ढेबर ने ईडी पर परेशान करने का लगाया आरोप: पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से बाहर निकले महापौर एजाज ढेबर ने ईडी पर हमला बोला. उन्होंने ईडी पर कई गंभीर आरोप लगाए. एजाज ढेबर ने कहा कि" ईडी मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रही है. अगर इनके पास कोई सबूत है तो वह हमें बताएं. क्या छत्तीसगढ़ में इसलिए छापे मारे जा रहे हैं. क्योंकि यहां कांग्रेस मजबूत है. क्या भूपेश बघेल की मजबूती पूरे देश में मजबूत नेता हैं. इसलिए ऐसा हो रहा है. ईडी को यह शो करना चाहिए कि हमारे यहां उन्हें क्या मिला. जबरदस्ती हमें परेशान करने के लिए समन दिया जा रहा है"

ये भी पढ़ें: ED action: समन पर ईडी कार्यालय पहुंचे रायपुर महापौर एजाज ढेबर, अधिकारी कर रहे पूछताछ

ईडी दफ्तर के बाहर समर्थकों ने काटा बवाल: एक तरफ ईडी दफ्तर में रायपुर महापौर एजाज ढेबर से ईडी पूछताछ कर रही थी. दूसरी तरफ उनके सपोर्टर रायपुर ईडी कार्यालय के बाहर जमा थे. उन्होंने जमकर बवाल काटा. ईडी के खिलाफ नारे लगाए. ढोल ताशे के साथ विरोध प्रदर्शन करते रहे. मंगलवार दोपहर ढाई बजे से उनके समर्थक विरोध प्रदर्शन करते रहे. जब महापौर ईडी दफ्तर से बाहर निकले. तब जाकर यह विरोध प्रदर्शन का सिलसिला रूका.

Last Updated :May 3, 2023, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.