money laundering in Chhattisgarh: ईडी ने खनिज विभाग के दो अफसरों को किया गिरफ्तार, मिली दो दिन की न्यायिक रिमांड

money laundering in Chhattisgarh: ईडी ने खनिज विभाग के दो अफसरों को किया गिरफ्तार, मिली दो दिन की न्यायिक रिमांड
ईडी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ खनिज विभाग के दो अफसरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने अफसरों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों अफसरों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हड़कंप मच गया है.raipur latest news
रायपुर: मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. प्रदेश में ईडी ने दो खनिज अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. जहां कोर्ट ने दोनों अफसरों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. ईडी ने जिन अफसरों को गिरफ्तार किया है उसमें खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक हैं. फिलहाल इन दोनों आरोपियों को विशेष कोर्ट में 27 जनवरी को पेश किया जाएगा.
पहली बार ईडी ने कलेक्ट्रेट में तैनात अधिकारियों को किया गिरफ्तार: ईडी, मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले में लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है. यह पहली ऐसी गिरफ्तारी है. जिसमें किसी कलेक्ट्रट में पदस्थ अधिकारियों को ईडी ने अभियुक्त के रुप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है. अदालत में पेश दोनों अधिकारी खनिज अधिकारी के रुप में कोरबा के खनिज शाखा में पदस्थ थे. ईडी की अब तक जांच में यह जानकारी दी गई है कि कोयला घोटाला में कलेक्ट्रेट की भूमिका रहती थी. ईडी ने इन अधिकारियों को वंदना दीपक देवांगन की कोर्ट में पेश किया है. क्योंकि विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत छुट्टी पर हैं. इस गिरफ्तारी को कोयला लेवी स्कैम से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bhupesh baghel targets bjp:स्थानीय बीजेपी नेता कमजोर इसलिए ईडी को भेजकर बनाते हैं दबाव, ED मारपीट भी कर रही: भूपेश बघेल
अभी दोनों अधिकारी कहां है पोस्टेड: ईडी की तरफ से गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारियों में एक का नाम संदीप कुमार नायक है. जो इस समय धमतरी में पदस्थ हैं. जबकि दूसरे शिव शंकर नाग हैं जो कि इस समय जगदलपुर में पदस्थ हैं. दोनों ही अधिकारी कोरबा में पदस्थ थे. ईडी के अनुसार कोयला घोटाला और अवैध वसूली जिस जगह को केंद्र में रखकर की गई. वह जगह कोरबा ही थी. हाल ही में ईडी ने दीपेश टांक को भी गिरफ्तार किया है. जो ईडी की रिमांड में हैं. 27 जनवरी को तीनों आरोपियों को एक साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा.
