ETV Bharat / state

धान खरीद: केंद्र और राज्य में घमासान, छत्तीसगढ़ का अन्नदाता परेशान

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:26 PM IST

डिजाइन इमेज

धान खरीदी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने आ गए हैं. केंद्र सरकार के छत्तीसगढ़ से चावल न खरीदने के फैसले के बाद राज्य सरकार आंदोलन का मन बना रही है.

रायपुर: धान को लेकर रायपुर से दिल्ली तक सियासी संग्राम मचा हुआ है. एक ओर जहां केंद्र सरकार ने इस साल छत्तीसगढ़ का एक भी दाना धान खरीदने से इंकार कर दिया है, तो वहीं प्रदेश सरकार केंद्र के इस कदम को किसानों के साथ धोखा बताकर इसका विरोध कर रही है.

धान खरीद को लेकर केंद्र और राज्य सरकार में तकरार

धान पर प्रदेश के पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्रियों के बीच भी घमासान मचा है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर शायर साहिर लुधियानवी का शेर लिखा कि 'हम अम्न चाहते हैं, मगर जुल्म के ख़िलाफ़.. ग़र जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही'. बघेल के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने उदय प्रताप सिंह की गजल की दो लाइन ट्वीट कर दी, रमन ने लिखा कि ''पुरानी कश्ती को पार लेकर, फ़कत हमारा हुनर गया है, नए खेवैये कहीं न समझें, नदी का पानी उतर गया है'.

खिसकानी पड़ी धान खरीद की तारीख
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था कि, अगर वो सत्ता में आए तो राज्य के किसानों के धान को 2500 रुपये क्विंटल के दाम से खरीदा जाएगा. कांग्रेस का यह तीर एक दम निशाने पर लगा और सूबे की आवाम ने कांग्रेस पर वोट के जरिए जमकर प्यार लुटाया जिसका नतीजा यह हुआ कि, कांग्रेस ने 90 में 68 सीटें जीतकर वो कर दिखाया जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. सरकार बनने के बाद वादे के मुताबिक सरकार ने 15 नवंबर से प्रदेश में धान खरीद शुरू करने का ऐलान किया ही था, कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ का चावल न खरीदने की बात कहकर उसकी पेशानी पर बल डाल दिया, जिसकी वजह से प्रदेश सरकार ने धान खरीद की तारीख को बढ़ाकर एक दिसंबर कर दिया है.

पढ़ें: बीजापुरः पुलिस-नक्सली मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद

आंदोलन करने का ऐलान
प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक केंद्र सरकार से मिन्नतें करते रहे. बार-बार धान खरीदने की गुहार लगाई लेकिन जब दिल्ली दरबार ने पुकार को अनसुना कर दिया तो थक हारकर सूबे की सत्ता में काबिज कांग्रेस ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया है. वहीं इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का कहना है कि सरकार को सोच समझ कर प्रदेश की जनता से वादा करना चाहिए था.

मजबूरी में बिचौलियों को बेच रहे धान
खींचतान भले ही केंद्र और राज्य सरकार के बीच हो रही हो, लेकिन इसमें नुकसान सिर्फ और सिर्फ छत्तीसगढ़ के किसान का हो रहा है. खलिहान और मंडियों में पड़े धान पर खराब होने का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर आर्थिक संकट के वक्त धमतरी सहित प्रदेश के कई जिलों के किसानों को मजबूरन बिचौलियों को औने-पौने दाम पर धान बेचना पड़ रहा है. अब देखना यह होगा कि केंद्र और राज्य सरकार के टकराव के बीच कब इस मसले का हल निकलेगा और कब किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान बेच पाएंगे.

Intro:Body:

dhan kharidi


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.