ETV Bharat / state

इरफान के आरोपों पर CGCS ने कहा, अपने भाई यूसुफ पठान को छत्तीसगढ़ से खिलवाना चाहते थे इरफान

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 6:23 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेट गेंदबाज इरफान पठान और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ CGCS के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. एक तरफ जहां इरफान ने क्रिकेट संघ को आड़े हाथों लिया है. वहीं CGCS ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

dispute-between-irfan-pathan-and-chhattisgarh-cricket-association
इरफान पठान और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के बीच विवाद

रायपुर: पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CGCS) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रायपुर में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचे इरफान पठान ने मीडिया से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को आड़े हाथों लिया. वहीं इरफान पठान के आरोपों को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने सिरे से खारिज किया है.

इरफान पठान और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के बीच विवाद

मंगलवार को होने वाले मैच से पहले इरफान पठान ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान पठान ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ पर निशाना साधा. उन्होंने यह तक कह दिया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ चलाने वालों को अक्ल तक नहीं. क्रिकेट को बढ़ाने नहीं, बल्कि खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं. इरफान पठान के बयान पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने अपना पक्ष रखते हुए आरोपों को सिरे से खारिज किया है.

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने घरेलू टूर्नामेंट में कुछ हासिल नहीं किया-पठान

इरफान पठान ने पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने अब तक घरेलू टूर्नामेंट में कुछ हासिल नहीं किया है. इसके बाद भी संघ के पदाधिकारी कोच की नियुक्ति कर एक ही टूर्नामेंट के बाद टीम से बाहर कर दे रहे हैं.ऐसे में कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का कोच छत्तीसगढ़ क्यों आना चाहेगा? छवि खराब होती है. वहीं उन्होंने कोच मिलाप मेवाड़ा को लेकर कहा कि जबकि उन्हें ज्यादा पैसे देने और दो साल का कांट्रैक्ट साइन कर ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया जाता है और आधी सीरीज में ही उन्हें वापस भेज दिया जाता है. वहीं उन्होंने यूसुफ पठान को छत्तीसगढ़ टीम में शामिल करने की बात को लेकर कहा कि वे इंटरनेशनल प्लेयर हैं, उनके पास संघ की कमी नहीं है. यदि उन्हें खेलना ही होगा तो वे जम्मू या वड़ोदरा से खेल सकते हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ आने की जरूरत नहीं है.

इरफान पठान और छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के बीच विवाद

WATCH: इरफान पठान ने रायपुर में छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए

मिलाफ मेवाड़ा को हटाने से भड़के हैं पठान-CGCS

इरफान पठान के आरोपों पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे का कहना है कि इरफान पठान जिस भाषा का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें यह शोभा नहीं देता. वे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. दवे ने कहा कि मिलाप मेवाड़ा जिसे छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने कोच नियुक्त किया था, उन्हें हटाने पर इरफान पठान इतना क्यों उत्तेजित हो रहे हैं.

भाई यूसुफ को छत्तीसगढ़ से खिलवाना चाहते थे इरफान-CGCS

दवे ने कहा कि मिलाप मेवाड़ा इरफान पठान की क्रिकेट एकेडमी में काम करते हैं. मेवाड़ा को इरफान पठान अपने भाई यूसुफ पठान को छत्तीसगढ़ टीम से खिलवाने को लगातार कह रहे थे. भाई के टीम में शामिल नहीं करने पर वे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. दवे ने कहा कि इरफान पठान ने उन्हें पर्सनली दो बार फोन करके यूसुफ पठान को यहां से खिलाने को कहा था. उन्होंने कहा कि मेवाड़ा लगातार हमारी टीम को डिस्टर्ब कर रहे थे. इसलिए उन्हें हटाया गया.

'छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड को अच्छे कोच की जरूरत'

'इरफान हमें नहीं सिखाएंगे कि एसोसिएशन कैसे चलाना है'

दवे ने कहा कि इरफान पठान हमें नहीं सिखाएंगे कि हमें एसोसिएशन कैसे चलाना है.आज भारत में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का एक नाम है. रणजी ट्रॉफी में हमारे खिलाड़ी सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं. बीसीसीआई ने रिकॉर्ड टाइम में फुल मेंबरशिप दी है.

CGCS को इरफान पठान की बात सुननी चाहिए- रमनानी

इधर इरफान पठान के बयान पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी अजय रमनानी का कहना है कि इरफान पठान एक एक्सपीरियंस अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. अगर वह कुछ छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को लेकर व्यू दे रहे हैं. तो उसके बारे में सोचना चाहिए. संघ को अपने खिलाड़ियों पर मेहनत करनी चाहिए. उनसे क्या बेनिफिट ले सकते हैं वह छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को सोचना चाहिए. रमनानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक नया राज्य है, क्रिकेट एक आसान खेल तो है नहीं, उसको सेट होने में समय लगता है. इरफान पठान जैसे एक्सपीरियंस खिलाड़ी कुछ बोल रहे हैं तो छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को एक साथ बैठकर इस बारे में विचार करना चाहिए और एक रणनीति तैयार करनी चाहिए जिससे आगे चलकर हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.