ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने ली चुटकी-पहले पंजाब के कैप्टन बदले, फिर राजस्थान तो क्या अब छत्तीसगढ़ की बारी!

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 4:06 PM IST

Leader of Opposition Dharamlal Kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

ढाई-ढाई साल के सीएम (CM of Two And a Half Years) का मुद्दा छत्तीसगढ़ में अभी भी गरम है. राजस्थान कांग्रेस में हुए बदलाव के बाद एक बार फिर से इस मुद्दे को हवा मिल गई है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम पर चुटकी ली है.

रायपुर : प्रदेश में ढाई-ढाई साल के सीएम (CM of Two And a Half Years) मुद्दे को लेकर अभी भी सियासत गर्म है. अभी भी कयास लगाए जा रहे हैं कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) कभी भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. बता दें कि पिछले दिनों ही पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) को बदलकर चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब का नया सीएम बना दिया गया था. इसके बाद राजस्थान में भी मंत्रिमंडल में विस्तार किया गया है. साथ ही 21 या 22 नवंबर को मंत्रियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी हो सकता है. इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में भी सीएम बदलने या मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल में विस्तार किया जा सकता है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

पहले पंजाब, अब राजस्थान तो क्या इसके बाद छत्तीसगढ़ में बदलाव की बारी!

पहले पंजाब में कैप्टन बदले. अब राजस्थान में. तो क्या इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में बदलाव की बारी है. छत्तीसगढ़ में भी कभी भी मुख्यमंत्री सहित मंत्रिमंडल बदल सकते हैं क्या! इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है कि जजमेंट बाकी है. हाईकमान से सारी बात हो गई है, वह सुन लिये हैं. सिर्फ जजमेंट देना ही बाकी है. अब वह प्रतीक्षा कर रहे हैं. बता दें कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने ये बयान राजस्थान में हुए बदलाव के बाद दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.