ETV Bharat / state

डीजीपी डीएम अवस्थी ने ली बैठक, अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:12 AM IST

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के उप पुलिस अधीक्षकों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अनुशासनहीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

dgp-dm-awasthi-held-a-meeting-of-superintendents-of-police
डीजीपी डीएम अवस्थी की चिंता

रायपुर : पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता को लेकर डीजीपी डीएम अवस्थी ने चिंता जाहिर की है. दरअसल बीते कुछ दिनों में पुलिस विभाग में लगातार अनुशासनहीनता के मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. यहां तक कि राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी ने बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों को अनुशासन में रहने की नसीहत दी. उन्होंने अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पुलिस महानिदेशक ने उप पुलिस अधीक्षकों से Special Interaction Program के अंतर्गत बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. जिसमें राज्य के सभी 28 जिले के उप पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बैठक में शामिल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पुलिसिंग से संबंधित काम अच्छी सोच के साथ शुरू कर ईमानदारी और बहादुरी से करें, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके.

पुलिसिंग को बेहतर करने के निर्देश

डीजीपी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि वे सभी अनुशासित अधिकारी हैं और अगर उनके अधीनस्थ कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अनुशासनहीनता करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ऐसा काम करें, जिस पर विभाग को गर्व हो. कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. बैठक में सम्मिलित सभी अधिकारियों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस महानिदेशक के साथ सीधा संवाद होने से उनका मनोबल बढ़ा है और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिली है.

पढ़ें: बेमेतरा: संसदीय सचिव ने ली जीवनदीप समिति की बैठक, दिए ये निर्देश

दरअसल बीते कुछ दिनों से लगातार पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता की शिकायतें मिल रही हैं. हाल ही में दो पुलिसकर्मियों ने एक सुरक्षा गार्ड के सर पर बोतल फोड़कर उसे घायल कर दिया था. अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ डीजीपी ने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश डीजीपी ने दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.