कोरबा: डांडिया मैदान बना गैंगवार का अखाड़ा, चाकूबाजी में युवक की हत्या

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 6:24 PM IST

चाकूबाजी में युवक की हत्या

कोरबा में डांडिया मैदान गैंगवार का अखाड़ा बन गया. चाकूबाजी में युवक की हत्या हो गई. 10 बजे तक की अनुमति के बावजूद देर रात तक आयोजन चलता रहा. पुलिस जांच कर रही है.

कोरबा: जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सेक्टर 3 का डांडिया मैदान बीती रात गैंगवार का अखाड़ा बन गया. जहां दो गुटों के बीच जमकर विवाद हुआ. चाकूबाजी और गैंगवार की इस घटना में एक युवक की हत्या हो गई है. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने इस मामले में कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें से चार को मुख्य आरोपी बनाए जाने की सूचना है. घटना देर रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है. जिसके बाद बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बालको थाने का घेराव भी किया.

चाकूबाजी में युवक की हत्या

एक तथ्य यह भी है कि डीजे और साउंड सिस्टम संचालन की अनुमति रात के 10 बजे तक ही थी. बावजूद इसके देर रात तक डांडिया कार्यक्रम चलता रहा. एसपी संतोष सिंह ने बताया कि "घटना में दोनों ही गुटों के युवकों से चाकू बरामद हुआ है. शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला छेड़खानी से जुड़ा हुआ भी लग रहा है. हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की विस्तृत जांच की जारी है.

ये है पूरा मामला जिसमें युवक की हुई हत्या: मंगलवार को डांडिया पंडाल में पुराने बात को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद हुआ था. पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है. बालको के सेक्टर 3 के बॉयज स्कूल के पीछे मैदान में आयोजित हो रहे डांडिया में पहुंचे. भदरापारा और बेलाकछार के युवकों के गुटों में विवाद था. रात के लगभग 11:30 से 12 बजे के मध्य बेलाकछार के युवक यहां पहुंचे और भरदरापारा के युवकों के साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू किया. विवाद और मारपीट के दौरान बेलाकछार के लड़कों ने भदरापारा के अमित(19) के कमर और सीने में चाकू घोंप दिया. एक अन्य युवक भी घटना में घायल हो गया है. घटना के वक्त यहां भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया था. आनन-फानन में घायल युवकों को बालको के विभागीय अस्पताल ले जाया गया. उपचार के दौरान ही युवक ने रात के लगभग 12:30 से 1:00 के बीच में दम तोड़ दिया.

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाली कंपनी का खाता सीज, खातों के 55 लाख पुलिस ने कराया होल्ड


पार्षद का भतीजा है मृतक, 11 आरोपी हिरासत में : घटना में जिस युवक की हत्या हुई है उसके पहचान वार्ड क्रमांक 41 निवासी अमित किरण(19) के तौर पर हुई है. अमित स्थानीय पार्षद बद्री किरण का भतीजा है. जिसे बेला कछार के युवकों ने चाकू घोंप कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद वार्ड के लोगों का गुस्सा फूटा और बुधवार की सुबह लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. हालांकि पुलिस ने इस में कुल 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ जारी है. ऐसी सूचना है कि इसमें से चार युवकों को पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया है. हालांकि आरोपियों की फिलहाल पुलिस ने उजागर नहीं की है.


देर रात तक चलता रहा डांडिया का कार्यक्रम, एसपी खुद ले रहा है पंडालों का जायजा : कोलाहल अधिनियम के तहत किसी भी तेज ध्वनि यंत्र डीजे और साउंड सिस्टम को संचालित करने की अनुमति रात के 10:00 बजे तक की होती है. पुलिस के भी निर्देश हैं, लेकिन मौजूदा घटना के बाद यह जानकारी मिल रही है कि देर रात तक डांडिया का आयोजन चलता रहा था. घटना देर रात के 11:30 से 12:00 के बीच की है. घटना के बाद भी डांडिया का कार्यक्रम चलता रहा. विगत कुछ दिनों में नवरात्रि के दौरान एसपी संतोष सिंह खुद घूमकर दुर्गा पंडाल और डांडिया मैदान का जायजा भी ले रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को चाकूबाजी की घटना घट गई जिसमें क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

चाकूबाजी में युवक की हत्या आरोपी पकड़ में आया: संतोष सिंह ने बताया कि "बालको सेक्टर 3 में डांडिया मैदान में दो गुटों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई है. दोनों ही गुटों से हमने चाकू बरामद किया है. छेड़खानी से विवाद शुरू होने की बात सामने आई है. युवक शराब के नशे में भी थे. एक युवक जिसे चाकू से गंभीर चोट आई थी, उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है, मामले की जांच जारी है."

Last Updated :Oct 5, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.