ETV Bharat / state

बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन का फैसला

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:59 PM IST

रायपुर पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने अब बिना मास्क के ग्राहकों को फ्यूल नहीं देने की कवायद शुरू की है. जिसके कारण रायपुर के पेट्रोल पंप में बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जा रहा है.

Petrol-diesel will not be available without a mask
बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

रायपुर : देश और प्रदेश में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. ताकि, लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. वहीं रायपुर पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने भी अब बिना मास्क के ग्राहकों को फ्यूल नहीं देने की कवायद शुरू की है.

customer without mask are not getting fuel in petrol pump
बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

एसोसिएशन ने सभी पेट्रोल पम्पों को इस नियम को फॉलो करने के लिए कहा है. पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों की तरफ से इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. राजधानी के पेट्रोल पम्पों में कर्मचारियों की ओर से कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाते हुए सावधानी बरती जा रही है.

लोगों को किया जा रहा है जागरूक

पेट्रोल पंप में बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. लोगों को मास्क लगाने के फायदे बताए जा रहे हैं. साथ ही बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को शासन की ओर से जारी गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की जा रही है.जिससे कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.

नियमों का पालन करने की अपील

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शासन-प्रशासन की तरफ से कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मास्क लगाने, हैंडवाश करने और सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने की अपील कर रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण के प्राभाव को कम किया जा सके.

पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने की तैयारी में सरकार

राजधानी रायपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा कम से कम बाहर निकलने और जरूरी होने पर मास्क लगाकर निकलने की लोगों को समझाइश दी जा रही है, जिससे की लोग कोरोना संक्रमण से बच सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.