ETV Bharat / state

india crime files 2022: साल 2022 की दिल दहला देने वाली वारदातें, जिसने पूरे देश में मचाई सनसनी !

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 8:47 AM IST

india crime files 2022
साल 2022 का क्राइम फाइल्स

वारदात की दुनिया में साल 2022 में ऐसे क्राइम का खुलासा हुआ. india crime files 2022 जिसने लोगों के दिलों को दहला कर रख दिया. year ender 2022 इन आपराधिक वारदातों के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा. crime year ender 2022 दिल्ली के श्रद्धा वालकर मर्डर कांड से लेकर महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ उमेश कोल्हे मर्डर कांड. उदयपुर के कन्हैयालाल हत्या केस से लेकर उत्तराखंड का अंकिता मर्डर केस सुर्खियों में रहा. पंजाब में दिनदहाड़े सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से अपराधियों ने भून दिया तो सीकर के राजू ठेहठ मर्डर कांड ने गैंगवार की कहानी बयां की. इस तरह साल 2022 में अपराध की दुनिया की इन घटनाओं ने इंडिया के क्राइम फाइल्स का ग्राफ बढ़ाया.

रायपुर/ हैदराबाद: साल 2022 देश में क्राइम की घटनाओं के लिए याद किया जाएगा. year ender 2022 इस वर्ष की क्राइम फाइल्स में ऐसी नृशंस हत्याएं जुड़ी. Shraddha Walkar Murder जिसके खुलासे ने हर शख्स को हिलाकर रख दिया. Kanhaiyalal Murder Case आइए नजर डालते हैं साल 2022 में देश की सबसे बड़ी आपराधिक घटनाओं पर.

  1. नई दिल्ली का श्रद्धा वालकर मर्डर कांड Shraddha Walkar Murder : श्रद्धा वालकर हत्याकांड के खुलासे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. year ender 2022 आरोपी आफताब पूनावाला ने अपने साथ लिव इन में रह रही अपनी प्रेमिका श्रद्धा वालकर की बड़ी बेरहमी से हत्या कर उसकी लाश को दिल्ली के महरौली के जंगलों में फेंक दिया. आरोपी ने 18 मई 2022 को इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया. मर्डर का खुलासा नवंबर में हुआ उसके बाद 12 नवंबर 2022 को पुलिस ने आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया. आरोपी आफताब ने 18 मई 2022 को श्रद्धा का मर्डर किया फिर उसके शरीर के 35 से ज्यादा टुकड़े कर उसे फ्रीज में रखा. फिर रोजाना वह श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़ों को दिल्ली के जंगलों में फेंकता रहा. आफताब ने इस मर्डर कांड के एक भी सबूत नहीं छोड़े. अभी श्रद्धा मर्डर कांड पर सुनवाई चल रही है. आरोपी आफताब तिहाड़ जेल में सलाखों के पीछे है.
    Shraddha Walkar Murder
    नई दिल्ली का श्रद्धा वालकर मर्डर कांड
  2. नई दिल्ली त्रिलोकपुरी अंजन दास हत्याकांड: श्रद्धा मर्डर कांड के बाद दिल्ली का एक और हत्याकांड सुर्खियों में रहा. Trilokpuri Anjan Das murder case यह मर्डर कांड था त्रिलोकपुरी का. यहां पर मर्डर का शिकार एक शख्स हुआ था. इस केस का खुलासा पांच जून 2022 को हुआ जब दिल्ली के रामलाली मैदान में एक शख्स के बॉडी पार्ट्स मिले. पुलिस की जांच में पता चला कि अंजन दास नाम का एक व्यक्ति 5-6 महीने से मिसिंग है और उसकी मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई है. जांच में पुलिस ने मृतक के सौतेले बेटे दीपक और उसकी दूसरी पत्नी पूनम को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पूनम को शक था कि मृतक उसकी बेटी और बहू (दीपक की पत्नी) पर बुरी नजर रखता था. इसी के चलते 30 मई को उन्होंने नींद की दवा शराब में मिलाकर उसे पिला दी और उसके बेहोश होते ही दीपक ने उसका गला काट दिया. इसके बाद उसके शरीर के 10 टुकड़े किए और अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए.
    Trilokpuri Anjan Das murder case
    नई दिल्ली त्रिलोकपुरी अंजन दास हत्याकांड
  3. उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल मर्डर कांड: Kanhaiyalal Murder Case दिल दहला देने वाली यह वारदात 28 जून को उदयपुर में हुई. यहां दो मुस्लिम युवकों ने टेलर कन्हैयालाल की उसके दुकान में घुसकर हत्या कर दी. कन्हैयालाल की उसके दुकान में सरेआम गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. year ender 2022 इस हत्याकांड की शुरुआत बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा के मोहम्मद पैगम्बर पर दिए गए एक बयान से हुई. उस बयान के बाद पूरे देश में एक धर्म विशेष की ओर से 'सर तन से जुदा' की सोच जागी और कन्हैया लाल हत्याकांड उस सोच की पहली वारदात थी. कन्हैया लाल की हत्या उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों ने दिन-दहाड़े की और इस हत्या का एक वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर डाल दिया था. युवकों ने इस हत्याकांड को कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर अंजाम दिया था. उन दोनों आरोपियों की पहचान रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद के तौर पर हुई थी और वे दोनों उदयपुर में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे. दरअसल कन्हैया लाल के बेटे ने नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल दी थी, जिसके बाद ही इन दोनों युवकों ने इस हत्या कांड की कहानी रची. पुलिस ने तेजी से काम करते हुए, कुछ ही घंटो में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में अब तक 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.Kanhaiyalal Murder Case
    Kanhaiyalal Murder Case
    उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल मर्डर कांड
  4. अमरावती का उमेश कोल्हे हत्या केस: 21 जून 2022 की देर रात को अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई. year ender 2022 उमेश कोल्हे अपनी दुकान से घर लौट रहे थे तभी तीन हमलावरों ने उन पर हमला किया और उनकी हत्या कर दी. इस हत्या की वजह को लेकर पुलिस ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक बीजेपी की तत्कालीन प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादास्पद टिप्पणियों का समर्थन करने वाले संदेशों को कथित रूप से पोस्ट करने पर आरोपियों ने इस मर्डर कांड को अंजाम दिया. इस केस की जांच एनआईए कर रही है करीब 10 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस हत्याकांड में यह खुलासा हुआ कि उमेश कोल्हे ने नूपुर के समर्थन में दोस्तों के एक वॉट्सऐप ग्रुप में पोस्ट सेंड किया था. इसे बाद उमेश के 16 साल पुराने डॉक्टर मित्र यूसुफ न 10 लोगों के साथ मिलकर इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया. Amravati Umesh Kolhe murder case
  5. पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : सिंगर सिद्धू मूसेवाला का मर्डर बड़ी क्रूरता के साथ किया गया. Sidhu Moosewala murder case इस हत्याकांड के संबंध विदेश में बैठे अपराधियों से जोड़े जा रहे हैं. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मानसा जिले के जवाहरके गांव में 29 मई को मारा गया था. सिद्धू मूसेवाला को कथित तौर पर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. इस हाईप्रोफाइल हत्याकांड के बाद पुलिस ने तेजी से मामले की जांच करते हुए लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ शुरू की थी. पंजाब सरकार ने इस मामले को लेकर जानकारी दी कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, लेकिन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.Sidhu Moose Wala murder case
    Sidhu Moosewala murder case
    पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड
  6. बिहार के भागलपुर का नीलम मर्डर केस: जहां एक ओर दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड ने पूरे देश को सन्न कर दिया. Neelam murder case of Bhagalpur वहीं बिहार के भागलपुर में भी एक ऐसा हत्याकांड सामने आया, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. 3 दिसंबर की शाम नीलम नाम की महिला की बेरहमी से हत्या की गई, जब वह बाजार से घर लौट रही थी. इस हत्याकांड में मृतका के पति ने दो व्यक्तियों मो. शकील व मो. जुद्दीन को नामजद किया है. year ender 2022 इन दोनों आरोपियों ने सरेराह 42 वर्षीय नीलम देवी पर धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया और उसके शरीर पर कई वार किए. आरोपियों ने हथियार से नीलम के हाथ-पैर और स्तन काटकर अलग कर दिए. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले और नीलम इस हमले में बुरी तरह घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अगले दिन उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है.
    भागलपुर का नीलम मर्डर केस
    भागलपुर का नीलम मर्डर केस
  7. उत्तराखंड का अंकिता भंडारी मर्डर : 23 सितंबर 2022 को उत्तराखंड की 19 वर्षीय होटल रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या ने पूरे उत्तराखंड में सनसनी फैलाई. year ender 2022 पुलिस ने मुख्य आरोपी के तौर पर होटल के मालिक को गिरफ्तार किया. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी युवती पर कथित तौर पर वेश्यावृत्ति के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इस मामले में बड़ी बात यह थी कि आरोपी पुलकित आर्य उत्तराखंड के पूर्व मंत्री विनोद आर्य का बेटा और उत्तराखंड ओबीसी कल्याण आयोग के मौजूदा उपाध्यक्ष अंकित आर्य का भाई है. पुलिस की जांच इस केस में जारी है. इस हत्याकांड के बाद लोगों का गुस्सा पुलिस और नेताओं के खिलाफ भड़का. Ankita Bhandari murder case of Uttarakhand
    Ankita Bhandari murder case of Uttarakhand
    अंकिता भंडारी मर्डर
  8. छत्तीसगढ़ का तनु कुर्रे मर्डर केस: कोरबा की युवती तनु कुर्रे रायपुर में रहकर बैंक में काम करती थी. Tanu Kurre murder case of Chhattisgarh उसके प्रेमी सचिन अग्रवाल ने तनु की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव को ओडिशा के बालांगिर में जला दिया. इस केस में ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. तनु कुर्रे 21 नवंबर 2022 से लापता थी. आरोपी सचिन ने 24 नवंबर को उसकी हत्या बनगोमुंडा में की. फिर उसके शव को तुरेकेला के जंगल में जला दिया. इस केस में पुलिस ने एक दिसंबर 2022 को बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि ''आरोपी सचिन अग्रवाल मूलतः ओडिशा के बलांगिर का रहने वाला है. उसकी मुलाकात कोरबा की रहने वाली तनु कुर्रे से रायपुर में हुई. दोनों के बीच प्रेम संबंध भी थे. बताया जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे. आरोपी प्रेमी ने 19 नवंबर को तनु से मुलाकात की थी. दोनों फिल्म देखने भी गए थे.आरोपी तनु को शादी के बहाने ओडिशा के बलांगिर लेकर गया. दोनों 21 नवंबर को शादी करने वाले थे. लेकिन तनु के पास आए फोन कॉल को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. फिर आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और लाश को तरईकेला के जंगल में फेंक दिया. लाश की पहचान न हो सके, इसके लिए सचिन ने पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया.''
  9. गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर कांड: तीन दिसंबर को राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. year ender 2022 इस मर्डर कांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से ली गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने इस मर्डर कांड की जिम्मेदारी लेते हुए यह ऐलान किया कि उसने बलबीर की हत्या का बदला ले लिया. राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग से पुरानी रंजिश थी.gangster raju thehat murder
  10. औरंगाबाद में आत्मदाह की इस घटना से मचा हड़कंप: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 22 नवंबर 2022 को एक पीएचडी छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया और अपनी प्रेमिका को भी इसके चपेट में ले लिया. युवक ने खुद को आग लगा ली. फिर आग लगी हुई हालत में प्रेमिका के गले से जाकर लिपट गया. इस घटना में वहां मौजूद जीआईसी कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर आग को बुझाया. इस घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि उसकी प्रेमिका 55 फीसदी से ज्यादा जल चुकी है. आरोपी डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के छात्रावास में रह रहा था. आरोपी ने ऐसी हरकत इसलिए कर दी क्योंकि उसकी प्रेमिका ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था.
  11. केरल में मानव बलि के खुलासे से मचा हड़कंप: केरल में मानव बलि का खुलासा हुआ. केरल पुलिस ने 13 अक्टूबर 2022 को एक जोड़े सहित तीन लोगों को काले जादू की रस्म के तहत कथित रूप से मानव बलि देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. भगवान के नाम पर नरभक्षण का अभ्यास करते हुए, तीनों अभियुक्तों ने अपने जीवन में समृद्धि प्राप्त करने के लिए 'मानव बलि' का अनुष्ठान किया था. पुलिस ने इस मामले में 52 वर्षीय शफी, पारंपरिक हीलर व मसूज़, 68 वर्षीय भगवल सिंह, और उसकी 59 वर्षीय पत्नी लायल के साथ दो अन्य महिलाओं 49 वर्षीय रोसली व 52 वर्षीय पद्मम को बेरहमी से हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने 2022 में जून से सितंबर के बीच अलग-अलग दिनों में महिलाओं की हत्याओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने पाया कि पथनमथिट्टा जिले के एलेन्थूर में सिंह के घर में देवी को प्रसन्न करने के लिए एक अनुष्ठान के तहत महिलाओं के शवों को कई टुकड़ों में काट दिया गया था.
    केरल में मानव बलि के खुलासे से मचा हड़कंप
    केरल में मानव बलि के खुलासे से मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: cg crime files 2022: रायपुर में अपराध की घटनाएं कितनी बढ़ी, जानिए इस साल के क्राइम का ग्राफ

Last Updated :Jan 1, 2023, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.