ETV Bharat / state

साल 2022 के आखिरी दिन रायपुर में फिर बढ़ा अपराध का ग्राफ, हादसे ने ली जवान की जान

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 11:40 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साल 2022 की विदाई के साथ ही नए साल 2023 के आगमन को रायपुरियंस ने शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया. crime graph of Raipur on last night of 2022 हर कोई शाम ढलते ही जश्न के माहौल में डूबते गए. देर रात तक डीजे और बैंड की धूम में रायपुरियंस थिरकते नजर आए. accident took life of young man लेकिन साल के अंतिम दिन कुछ अपराधिक घटनाएं और हादसों ने हिला कर रख दिया.

crime graph of Raipur
रायपुर का अपराध ग्राफ

रायपुर: राजधानी रायपुर में साल के अंतिम दिन कुछ अपराधिक घटनाएं और हादसे हुए. crime graph of Raipur on last night of 2022 हालांकि अपराधिक घटनाएं ज्यादा तो नहीं हुई, लेकिन सड़क हादसे की वजह से दो लोगों की जाने चली गई है. accident took life of young man आइये जानते हैं साल 2022 के अंतिम दिन और 2023 के पहले दिन किस तरह की घटनाएं घटी.

पुलिस जवान समेत दो की मौत: राजधानी रायपुर में साल 2022 की आखिरी रात बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में अभनपुर थाने में पदस्थ जवान सहित 2 लोगों की मौत हो गई है. घटना राखी थाना क्षेत्र स्थित निमोरा गांव के पास बन रहे एक्सप्रेस वे पर हुआ है. जहां ड्यूटी ज्वाइन करने अमलीडीह से अभनपुर थाना जा रहे कॉस्टेबल कुलदीप तिर्की की बाइक को हाइवा ने टक्कर मार दिया. टक्कर से बाइक का फ्यूल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई. हादसे में पुलिस जवान कुलदीप बुरी तरह जख्मी हुआ और उसकी मौत हो गई. उसी दौरान पीछे से आ रहे दिनेश रक्सेल नाम का युवक उसी हाइवा, जो कि सड़क पर खड़ी थी, उससे जा टकराया. जिससे उसकी भी मौत हो गई हैं.

कोतवाली के पास डिवाइडर में घुसी कार: शहर में एक ओर जहां लोग नये साल के जश्न में डूबे हुए थे, तो वहीं दूसरी ओर कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक हादसा हुआ है. जिसमें कार चालक डिवाइडर में जा घुसा. कार के एयरबैग खुले हुए थे. संभावना जताई जा रही है कि कार चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था. कार चालक कौन है और गाड़ी में कितने लोग सवार थे, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. कार का नंबर CG-04-NJ-7755 है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: आरक्षण को लेकर शुरु हुई पोस्टर पॉलिटिक्स, बैनर पोस्टर लगाकर राजभवन पर निशाना


साल की पहली सुबह हादसा: रायपुर के उरला इलाके में नए साल के पहले ही दिन सुबह सुबह एक और हादसा हो गया है. जिसमें सुबह सुबह दो भाई अलग-अलग सायकल से घूमने निकले थे. जिसे तेज रफ्तार बाइक सवार ने बीरगांव मेन रोड के पास ठोकर मार दिया है. जिससे सैय्यद रेहान नाम के बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है. उसे एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां बच्चे का उपचार किया जा रहा है. वहीं रेहान के मामा अशरफ ने उरला थाने में शिकायत बाइक सवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

बदमाशों ने जमकर मचाया हुड़दंग: शहर में थर्टी फर्स्ट नाइट की पार्टी में कुछ जगहों पर हंगामें और मारपीट की भी खबर आई है. हालांकि मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है. इसके अलावा टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक युवक पर कैची से हमला किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की जमकर पिटाई की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वहीं माना इलाके में एक महिला के साथ मारपीट की गई है. महिला ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि रात करीब 12 बजे घर के बाहर कुछ लड़के शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे. मना करने पर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट भी की है. इसी तरह के शहर में दो दर्जन से अधिक मारपीट के मामले सामने आए हैं. हालांकि हत्या जैसी कोई बड़ी घटना अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस ने ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिले में 50 से अधिक बदमाशों का नया साल थाने में बीता है.

क्या कहते हैं अफसर: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा "31 फर्स्ट की नाइट को बहुत से आयोजन हुए. बहुत जगह भीड़ थी. देर रात तक गाड़ियों की आवाजाही लगी रही. उस हिसाब से काफी शांति पूर्वक कार्यक्रम हुआ. ड्रिंक एंड ड्राइव के 25-30 केसेस सामने आए हैं. लेकिन काफी हद तक शांति का माहौल रहा. सड़कों पर जब तक चहल पहल थी, तब तक पुलिस भी तैनात रही. किसी प्रकार का कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ है. हालांकि कल अभनपुर के एक जवान के साथ युवक की सड़क दुर्घटना में जान गई है. केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.