ETV Bharat / state

Corona in CG: छत्तीसगढ़ में कोरोना 6.12 फीसदी पहुंची कोरोना संक्रमण दर, एक्टिव मरीजों की संख्या 300 के पार

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:06 PM IST

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. प्रदेश में जिन जगहों पर कोविड-19 कार्य नहीं कर रहे थे वे सभी एक्टिव मोड में आ गए हैं. सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और हेल्थ सेंटर में कोविड 19 संक्रमण की जांच की जा रही है. प्रदेश में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 7 जिलों में नए जांच केंद्र बनाए गए हैं.Corona in CG

Corona in CG
एक्टिव मरीजों की संख्या 300 के पार

रायपुर: एक बार फिर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर शुरू हो गई है. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अचानक बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है. बीते मंगलवार को बिलासपुर 48 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई. इससे पहले भी बिलासपुर में ही 20 मार्च को एक महिला की भी संक्रमण से मौत हुई थी. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. गुरुवार प्रदेश में कोरोना के 102 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में 323 कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस हो गए हैं.



छत्तीसगढ़ में क्या है कोविड सेंटर की स्थिति: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. प्रदेश में जिन जगहों पर कोविड-19 कार्य नहीं कर रहे थे वे सभी एक्टिव मोड में आ गए हैं. राज्य महामारी नियंत्रक विभाग के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया "प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल और हेल्थ सेंटर में कोविड 19 संक्रमण की जांच की जा रही है . प्रदेश में पढ़ते संक्रमण के कारण 7 जिलों में नए जांच केंद्र बनाए गए है."


इन 7 जिलों में बनाए नए जांच केंद्र: डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया "प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच और उनके रोकथाम के सारे इंतजाम किए गए है, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 7 जिलों रायपुर, दुर्ग, धमतरी, रायगढ़, बिलासपुर, कोरोबा और कोंडागांव में 5-5 नए जांच केंद्र शुरू किए गए हैं."


इस बार 7 दिन का होम आइसोलेशन: राज्य महामारी नियंत्रक विभाग के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि "केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ऒर से जारी गाडलाइंन के मुताबिक कोविड पॉजिटिव मरीजो के 7 दिनों का होम आइसोलेशन रखा गया है." डॉ सुभाष ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के केसेस को देखते हुए सभी जनता से अपील की है कि "सभी सतर्क रहें और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जा रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें."

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना की चौथी लहर का खतरा, मरीजों की संख्या 200 के करीब पहुंची



प्रदेश में क्रोना संक्रमण की स्थिति: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1667 कोरोना सैंपल की जांच हुई, जिसमें 102 नए कोरोना मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 6.12 फीसदी पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नही आया है. प्रदेश में गुरुवार को सबसे अधिक रायपुर में 25 कोरोना के मरीज मिले हैं. कोंडागांव में 17 मरीज, राजनांदगांव में 12 मरीज, धमतरी में 11, बिलासपुर में 9, दुर्ग में 8, महासमुंद में 8, दंतेवाड़ा में 6, जांजगीर-चांपा में 4 और सरगुजा में 2 मरीज मिले हैं.



प्रदेश में इतने कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज: प्रदेश में 323 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीज हैं. इनमें रायपुर जिले में 80, बिलासपुर में 40, दुर्ग में 38, धमतरी में 38, राजनांदगांव में 37, कोंडागांव में 31, दंतेवाड़ा में 6, कांकेर में 10, महासमुंद में11, जांजगीर-चांपा में 10 ,बेमेतरा में 6, कोरबा में 2 ,बालोद में 1 , गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1, सरगुजा में 4, कोरिया में 2, जशपुर में 5 और बस्तर में 1 एक्टिव मरीज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.