ETV Bharat / state

chhattisgarh covid-19 tracker : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, शनिवार को 2437 केस मिले

author img

By

Published : May 29, 2021, 10:57 PM IST

corona cases in chhattisgarh
कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम होती जा रही है. राज्य में शनिवार को 2437 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 5,941 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छत्तीसगढ़ में शनिवार को 64 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार कम होते हुए नजर आ रहे हैं. अप्रैल महीने के शुरुआती दौर में जब प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में आ रहे थे. वहीं अब इन शहरों में संक्रमित मरीजों के आंकड़े 100 से कम है. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 2437 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 5,941 मरीज रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में 64 मरीजों की मौत हुई है.

लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है. 29 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटि दर 3.9 प्रतिशत है. शनिवार को छत्तीसगढ़ में 62 हजार 358 सैंपलों की जांच की गई. जिसमें 2437 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए.

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मिले 2,840 नए कोरोना मरीज, 67 की मौत

शुक्रवार को मिले थे 2,840 मरीज

प्रदेश में शुक्रवार को 2,840 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 67 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. सरगुजा में 260 सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं सूरजपुर में 222 और रायपुर में 140 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.