ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 2,829 नए कोरोना मरीज, 56 की मौत

author img

By

Published : May 26, 2021, 10:57 PM IST

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2,829 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 5,097 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बीते 24 घंटे में 56 मरीजों की मौत हुई है.

corona-cases-in-chhattisgarh-on-26-may
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 2,829 नए कोरोना मरीज

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार कम होते हुए नजर आ रहे हैं. बुधवार को पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2,829 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी कम हुआ है. बुधवार को प्रदेश में 56 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जिसमें से सर्वाधिक 11 लोगों की मौत रायगढ़ में हुई है. वहीं रायपुर में 3 और दुर्ग में 2 बिलासपुर में 8 और महासमुंद में 8 लोगों की मौत हुई है.

सबसे ज्यादा सरगुजा में मिले मरीज

बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज 240 सरगुजा में मिले हैं. वहीं सूरजपुर में 202, बलरामपुर में 201 मरीज मिले हैं. इधर राजधानी रायपुर में 102 संक्रमित मरीज मिले हैं.

'वैक्सीन बर्बादी के आंकड़े गलत, अगर विश्वास नहीं तो केंद्र टीम भेजकर जांच करा ले'

लगातार घट रही पॉजिटिविटी दर

प्रदेश में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. बुधवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.7% रही है. वहीं प्रदेश भर में हुए 60,171 सैंपल की जांच में 2829 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

18 + के लोगों को 7 लाख से ज्यादा का टीका

प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु समूह का टीकाकरण राज्य के 174 केंद्र में किया जा रहा है. अब तक 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के कुल 7 लाख 60 हजार 21 लाभार्थियों का टीकाकरण कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.