ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 6477 कोरोना मरीजों की हुई पहचान, 153 लोगों ने तोड़ा दम

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:36 PM IST

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 6477 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 11250 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 90382 हैं. बात करें पॉजिटिव दर की तो यह 9 फीसदी तक पहुंच गया है.

corona-cases-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना

रायपुर: छत्तीसगढ़ में धीरे-धीरे कोरोना कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़े कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर 6477 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी चिंताजनक है. प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 153 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा रायपुर और बिलासपुर में 15-15 लोगों की मौत हुई है. वहीं जांजगीर-चांपा में 14 और बस्तर में 13 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज कोरिया में मिले हैं. यहां 573 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं रायपुर में 382 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटी

प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव दर भी लगातार घटता नजर आ रहा है. 18 मई को प्रदेश में पॉजिटिव दर 9% रहा. प्रदेश भर में 69 हज़ार 873 सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 6477 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में आज 153 लोगों की मौत हुई है, वहीं 11250 मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौट गए हैं.

मौतों की संख्या नहीं हो रही कम

छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने में ही लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. जिसका व्यापक परिणाम अब देखने को मिल रहा है. रोज 15 हजार कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही थी जो अब घटकर 5 हजार से 7 हजार के बीच है. लेकिन इसकी तुलना में मौत के आंकड़ें अब भी लोगों को डरा रहे हैं. सोमवार को जांजगीर-चांपा में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई. बिलासपुर में 22 और रायपुर 20 लोगों की मौत हुई, वहीं मंगलवार को जांजगीर-चांपा में 14 और बस्तर में 13 लोगों की मौत हुई है. रायपुर और बिलासपुर में 15-15 लोगों ने दम तोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.