ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 6557 नए कोरोना मरीज, 149 की मौत

author img

By

Published : May 17, 2021, 10:54 PM IST

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 6,577 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 12,665 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 96156 हैं.

corona cases in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 6557 नए कोरोना मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े घटते जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 6578 मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में मौत के आंकड़े भी कम हो रहे हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 149 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को सबसे ज्यादा 506 संक्रमित मरीज कोरिया में मिले हैं. वहीं सूरजपुर में 486 और जांजगीर-चांपा में 363 संक्रमित मरीज मिले हैं.

जांजगीर-चांपा में कोरोना से 15 लोगों की मौत सोमवार को हुई है. बिलासपुर में 22 और रायगढ़ में 12 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं रायपुर में सोमवार को 20 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 96156 हैं. मंगलवार को 12,665 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं.

बिलासपुर में मिले ब्लैक फंगस के 3 मरीज, दो की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर घटकर 10% पहुंची

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घटते जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में 65 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 6578 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में 12665 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. 16 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 9% थी. 16 मई को प्रदेश भर में जांचे गए 52 हजार 028 सैंपलों में से 4888 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. वही 15 मई को प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 11% थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.