ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 10150 नए कोरोना मरीज, 153 की मौत

author img

By

Published : May 12, 2021, 11:05 PM IST

छत्तीसगढ़ में बुधवार को 10 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. एक महीने के बाद छत्तीसगढ़ में रविवार को 10 हजार से नीचे केस आए थे. लेकिन आज मरीजों की संख्या दोबारा 10 हजार के पार चली गई है. हालांकि बुधवार को सैंपल की संख्या भी ज्यादा थी. 9,035 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 153 मरीजों की मौत हुई है.

corona-cases-in-chhattisgarh-on-12-may
छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 10150 नए कोरोना मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है. बुधवार को प्रदेश में 10150 लोग संक्रमित मिले हैं. 153 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक दुर्ग में 24 लोगों की मौत हुई है. वहीं 9,035 मरीज स्वस्थ होने के बाद रिकवर हुए हैं.

छतीसगढ़ में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे कम हो रहा है. रोजाना करीब 200 लोगों की मौत हो रही थी. जो शासन-प्रशासन के लिए चिंता का सबब बना हुआ था. लेकिन बुधवार आंकड़ा घटा है. कुल 153 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. दुर्ग में 24 जाने गई, रायगढ़ में 11 , बिलासपुर में 10, जांजगीर-चांपा में 11 और रायपुर में 20 लोगों की मौत हुई है. वहीं बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक 884 संक्रमित मरीज रायगढ़ में मिले हैं. कोरबा में 672, रायपुर में 605, बालोदाबाजार में 571 संक्रमित मरीज मिले हैं.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1102 63
4 मई100839
5 मई91664
6 मई98745
7 मई81840
8 मई71849
9 मई39226
10 मई87119
11 मई50933

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई1014 15
4 मई122328
5 मई119329
6 मई80332
7 मई60530
8 मई 60522
9 मई57222
10 मई53115
11 मई56612

दुर्ग के कोरोना के आंकड़े

तारीखनए केस मौत
3 मई931 33
4 मई89923
5 मई60417
6 मई72923
7 मई 44311
8 मई51823
9 मई29414
10 मई67410
11 मई22923
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.