ETV Bharat / state

Congress Protest against ED ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस ने किया विरोध

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 4:22 PM IST

छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह कांग्रेस नेताओं के घर ईडी की दबिश हुई है. कांग्रेस महाधिवेशन के चार दिन पहले ही कांग्रेस पदाधिकारियों के घर ईडी के छापा के बाद कांग्रेसी इसे भाजपा की साजिश बता रहे हैं. कांग्रेसियों का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर ईडी की कार्रवाई की जा रही है.

Congress Protest against ED
ईडी की कार्रवाई का कांग्रेस ने किया विरोध

Congress Protest against ED

रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के घर के बाहर ईडी का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा ने कहा " कांग्रेस अधिवेशन के पहले कांग्रेस के नेताओं के घर छापा मारा गया है.इनका पूरा प्रयास है कि कांग्रेस के अधिवेशन में गलत मैसेज जाए. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आखिरी दम तक लड़ने के लिए तैयार है. देश में इतना बड़ा घोटाला हुआ लेकिन यह अडानी के खिलाफ क्यों नहीं जाते. छत्तीसगढ़ में बार-बार ईडी कार्रवाई करने क्यों पहुंच रही है.ये भारतीय जनता पार्टी की चाल है. वे सीएम भूपेश बघेल से डर रहे हैं.''


कांग्रेस शासित राज्यों में ही कार्रवाई क्यों : अजीत कुकरेजा ने कहा " कांग्रेस शासित राज्यों में ही ईडी और आईटी की कार्रवाई क्यों हो रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कई आरोप लगे हैं,लेकिन आज तक एक भी जांच नहीं हुई. रमन सिंह 15 साल सत्ता में रहे, उनके खिलाफ कई आरोप हैं. नान घोटाले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. छत्तीसगढ़ की जनता यह समझ गई है. ये कांग्रेस को डैमेज करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ये भारतीय जनता पार्टी पर ही उल्टा पड़ रहा है."


महापौर ने भी जताया विरोध :ईडी के विरोध प्रदर्शन पर बैठे महापौर एजाज ढेबर ने कहा " कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के घर ईडी का छापा पड़ा है. ऐसे समय छापा मारा गया है, जब कांग्रेस के बड़े नेता राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने रायपुर आ रहे हैं. हम ईडी की जांच पड़ताल के खिलाफ नहीं हैं. इससे पहले भी कार्रवाई हुई है. लेकिन जब कार्यक्रम को 3 दिन बचे हैं. उस दौरान कांग्रेस प्रमुख लोगों के घर छापे मारकर , अधिवेशन को फेल करने की कोशिश की जा रही है. ऐसा करने से कांग्रेस का महाधिवेशन फेल नहीं, कार्यक्रम अच्छा होगा.''

ये भी पढ़ें- ईडी की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में गर्माई सियासत

भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आया : रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा" इस कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र सामने आया है. बदले की भावना से कांग्रेसियों को टारगेट किया जा रहा है. जिन लोगों को अधिवेशन की जवाबदारी दी गई थी, उनके घर में छापा पड़ा है. वे चाहते हैं कि कांग्रेस का अधिवेशन फेल हो लेकिन सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में अधिवेशन अच्छे से होकर रहेगा. सीएम बघेल ने देश में अपनी अच्छी पहचान बनाई है. अधिवेशन सक्सेस होकर रहेगा.''

कांग्रेस नेता आरपी सिंह के घर पर भी ईडी ने छापा मारा है. इस दौरान विकास उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. विकास उपाध्याय ने भी इस कार्रवाई को भाजपा की साजिश बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.