ETV Bharat / state

Congress National Convention: सीएम भूपेश की नाराजगी के बाद स्वागत समिति में जोड़े गए छत्तीसगढ़ के 15 नेताओं के नाम

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 10:33 AM IST

Congress reception committee list कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां तेज हो गईं हैं. इसी के साथ 24 से 26 फरवरी को रायपुर में प्रस्तावित अधिवेशन के लिए खींचतान का दौर भी शुरू हो गया है. महाधिवेशन की स्वागत समिति कई नेताओं के नाम ही नहीं थे, जिन्हें अब शामिल करते हुए पूरक सूची जारी की गई है.

Congress National Convention
स्वागत समिति में जोड़े गए 15 नेताओं के नाम

रायपुर/हैदराबाद: कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की स्वागत समिति के लिए राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 3 फरवरी को 114 नेताओं वाली एक स्वागत समिति बनाई थी. अब इसमें संशोधन करते हुए 15 नेताओं की एक पूरक सूची जारी की गई है. सीएम भूपेश बघेल की नाराजगी के बाद स्वागत समिति में कई महत्वपूर्ण नाम जोड़े गए हैं. इसमें कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकारों विनोद वर्मा और रुचिर गर्ग का भी नाम है.

राष्ट्रीय महासचिव ने फाइनल किया था नाम: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जो 114 नेताओं वाली स्वागत समिति बनाई थी, उसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को इसका अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सह अध्यक्ष बनाया था. सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं का नाम भी इसमें शामिल था. इस सूची में शामिल नेताओं का नाम प्रदेश अध्यक्ष की ओर से भेजा गया था, जिसे लेकर संगठन के एक खेमे में असंतोष था. नाराजगी को दूर करने के लिए सीएम हाउस की ओर से एक और सूची भेजी गई है.

रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में नए CWC का होगा चुनाव

नई सूची में इन नेताओं को मिला स्थान: सोमवार देर शाम जारी नई सूची में प्रतिमा चंद्राकर, चुन्नीलाल साहू, प्रेमचंद जायसी, वीरेश ठाकुर, विनोद वर्मा, रुचिर गर्ग, राजेंद्र तिवारी, सफी अहमद, सुभाष धुप्पड़, वाणी राव, सुशील आनंद शुक्ला, राजेंद्र साहू, सीमा वर्मा, रजनू नेताम और आरती सिंह का नाम है. कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 से 26 फरवरी को रायपुर में प्रस्तावित है. आयोजन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित देश भर के करीब 14 हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके लिए नवा रायपुर के मेला ग्राउंड और पुरखौती मुक्तांगन से लगे ग्राउंड पर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

रायपुर-भिलाई के होटलों में बुकिंग फुल: देश भर से आ रहे कांग्रेस प्रतिनिधियों को ठहराने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने भी तैयारी तेज कर दी है. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका जैसे वरिष्ठतम नेताओं को नवा रायपुर के रिसॉर्ट में ठहराया जाएगा. दूसरे नेताओं के लिए नवा रायपुर, रायपुर और भिलाई में होटलों को बुक किए जा रहे हैं. सभी होटलों में महाधिवेशन की तारीखों पर बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.