ETV Bharat / state

Congress mashal rally: कांग्रेस की मशाल रैली में सीएम बघेल का नारा, ले मशालें चल पड़े हैं...

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 10:52 PM IST

रायपुर में कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली है. इस प्रदर्शन से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने का विरोध कांग्रेस ने किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्री, इस रैली में शामिल हुए. CM Baghel in torch rally of Congress

CM Baghel in torch rally of Congress
कांग्रेस की मशाल रैली

कांग्रेस की मशाल रैली

रायपुर: रायपुर की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकालकर, मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.मशाल रैली के जरिए राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने का विरोध किया गया. सीएम बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी चीफ हाथों में मशाल लिए नजर आए. इस रैली में बघेल कैबिनेट के मंत्री,कांग्रेस विधायक समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सीएम बघेल ने मशाल रैली को लेकर किया ट्वीट: सीएम बघेल ने इस मशाल रैली को लेकर कई ट्वीट किए. सीएम ने लिखा कि" एकता से बल मिला है. हम सब सड़क पर हैं,लोग सड़क पर हैं, देश सड़क पर है, क्योंकि सवाल लोकतंत्र का है..आवाज़ दो…हम एक हैं!."

मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि" आज हम मशाल रैली निकाल रहे हैं. पूरे देशभर में यह मशाल रैली निकाली जा रही है. लोकतंत्र की हत्या के विरोध में यह मशाल रैली है. राहुल गांधी देश को बचाने की बात कर रहे हैं. लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. हम इसका विरोध कर रहे हैं. लोकतंत्र बचाने के लिए यह मशाल रैली निकाली गई है. "

ये भी पढ़ें: Eye on 2024 polls : 2024 के चुनाव पर नजर, खड़गे जल्द बुलाएंगे विपक्षी दलों की बैठक

कांग्रेस की मशाल रैली से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रविंद्र चौबे ने कहा कि "ये सत्य की लड़ाई है. यह बापू की लड़ाई है. सत्य के लिए बापू किसी से डरते नहीं है. संसद में आप बोलने नहीं देंगे. माइक म्यूट कर देंगे. जब बोलने नहीं देंगे तो हम क्या करेंगे". स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "हमें जवाब देना है. यह एक संदेश है देश के लिए की जागो. ये लोग गलत विचारों से देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. उसका जवाब दिया गया है". तो वहीं सत्यनाराणय शर्मा ने कहा कि "बीजेपी सरकार में जो अन्याय हो रहा है. उसे लेकर यह मशाल यात्रा निकाली गई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.