रायपुर: कुछ समय पहले संजीव अग्रवाल रायपुर ने चर्चित मैट्स यूनिवर्सिटी Mats University और ISBM विश्वविद्यालय ISBM University द्वारा फर्जी मार्कशीट बनाये जाने की बात को उजागर किया था. जिसको लेकर सरकार से शिकायत की. साथ ही उचित कार्रवाई की भी मांग की थी, लेकिन सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. संजीव अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा था कि "मैट्स विश्वविद्यालय ने विधायक विनय जयसवाल की फर्जी मार्कशीट (Fake mark sheet of MLA Vinay Jaiswal) पैसे लेकर एक महीनें में छापकर दे दी थी. ISBM विश्वविद्यालय ने जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी की DCA की मार्कशीट बैक डेट में छाप दी थी.Congress leader Sanjeev Agarwal was falsely accused of molestation"
कॉल डिटेल निकालकर षड्यंत्र का किया पर्दाफाश: RTI लगाकर कॉल डिटेल के जरिये संजीव अग्रवाल ने तीनों आरोपियों के आपसी संबंध होने का आरोप लगाया है. पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन गंज थाना पुलिस द्वारा कोई भी शिकायत लेने से मना कर दिया. जिस वजह से गंज थाने के टीआई का आरोपियों से मिलीभगत होने की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस की धूम: राज्यपाल और सीएम ने प्रदेशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई
कोर्ट में की थी जनहित याचिका दायर: दोनों विश्वविद्यालय में चल रहे फर्जी डिग्री के कारोबार की सीबीआई जांच के लिए छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट Chhattisgarh High Court में भी संजीव अग्रवाल ने जनहित याचिका दायर की थी. याचिका दायर होने के कुछ दिन बाद ही संदिग्ध महिला द्वारा संजीव के खिलाफ छेड़छाड़ की फर्जी शिकायत दर्ज कराई गई.संजीव अग्रवाल ने भाजपा नेत्री सावित्री जगत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि "सावित्री जगत के जरिए संदिग्ध महिला की तरफ से आरोप लगाया गया है". अब इस मामले में बीजेपी की तरफ से क्या बयान आता है वो देखने वाली बात होगी. अब तक संजीव अग्रवाल के आरोपों पर बीजेपी नेता सावित्री जगत की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.