रायपुर: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (pl punia) छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए. पुनिया ने पेगासस (Pegasus) के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का इस्तीफा मांगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आजाद हिंदुस्तान के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ वह मोदी सरकार में हो रहा है. राजनेताओं की जासूसी करने का आरोप उन्होंने मोदी सरकार पर लगाया . पुनिया ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है.
छत्तीसगढ़ में मौजूदा खाद संकट (fertilizer crisis) के आरोपों पर पीएल पुनिया ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने 15 साल में क्या किया वह पहले देखे. बीजेपी पर पुनिया ने किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. अपने शासनकाल में रमन सरकार ने किसानों से किया एक भी वादा नहीं निभाया था. पुनिया ने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.
सीएम बघेल ने कहा- 2017 में छत्तीसगढ़ आए थे पेगासस से जुड़े लोग, रमन बोले- 4 साल कहां थे ?
तो वहीं निगम मंडल (corporation board) में नियुक्ति के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि, हर व्यक्ति को नियुक्ति देना संभव नहीं है. हर व्यक्ति चाहता है कि, उसका नाम आ जाए लेकिन इतनी जगह नहीं है. इसलिए सभी की नियुक्ति नहीं हो सकती. पीएल पुनिया यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमने निगम मंडल में उन्हीं लोगों को जगह दिया है जिन्होंने पार्टी को जिताने का काम किया है.
क्या है पेगासस ?
पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus spyware) इजरायली साइबर इंटेलिजेंस फर्म NSO ग्रुप द्वारा बनाया गया है. जो निगरानी रखने का काम करता है. कंपनी का दावा है कि इस फर्म का काम इसी तरह के जासूसी सॉफ्टवेयर (spy software) बनाना है. इसके जरिए अपराध और आतंकवादी गतिविधियों को रोकने और लोगों का जीवन बचाना एकमात्र उदेश्य है. आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न देशों की सरकारों और खुफिया एजेंसियों को यह स्पाइवेयर बेचा जाता है.