ETV Bharat / state

डी पुरंदेश्वरी के बयान के विरोध में 5 सितंबर को बीजेपी का जलाया जाएगा पुतला

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 7:22 PM IST

कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है. डी पुरंदेश्वरी के बयान पर कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा का पुतला जलाने का किया ऐलान है.

D Purandeshwari
डी पुरंदेश्वरी

रायपुर: बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (BJP state in-charge D Purandeshwari) द्वारा दिए गए 'थूकने' वाले बयान पर प्रदेश में सियासी गर्मा गई है. छत्तीसगढ़ में डी पुरंदेश्वरी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने पत्रकार वार्ता में डी पुरंदेश्वरी के बयान पर आपत्ति जताई है तो वही बीजेपी नेता भी डी पुरंदेश्वरी का बचाव करते दिख रहे हैं.

कांग्रेस पुरंदेश्वरी के खिलाफ प्रदेश स्तर पर आंदोलन की तैयारी में है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम (Congress state president Mohan Markam) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आंदोलन का ऐलान किया है. मोहन मरकाम ने बताया कि कांग्रेस 5 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पुतला दहन करेगी.

'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' जैसा बर्ताव कर रहे हैं भूपेश बघेल-विष्णुदेव साय

पुरंदेश्वरी ने दिया था 'थूकने' वाला बयान

आज आप ये संकल्प लेकर जाएं कि एक बार आप अगर पीछे मुड़कर थूकेंगे तो भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस का मंत्रिमंडल उस थूक में बह जाएगा. यह विवादित बयान भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने गुरुवार को भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिया था.

बस्तर में आयोजित प्रदेश स्तरीय चिंतन शिविर में शामिल होने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) के साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी समेत तमाम बड़े नेता बस्तर पहुंचे थे. बीजेपी के चिंतन शिविर के आखिरी दिन संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पुरंदेश्वरी ने कांग्रेस सरकार के मंत्रियों को आड़े हाथों लेते हुए यह विवादित बयान दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.