ETV Bharat / state

असम के कुछ प्रत्याशी प्रदेश आते हैं तो भाजपा क्यों हो रहा पेट में दर्द : कांग्रेस

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:00 PM IST

असम बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशी फिलहाल छत्तीसगढ़ में हैं. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बीजेपी भ्रष्टाचार के पैसों से प्रत्याशी खरीदना चाहती है. इसलिए असम बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशियों को छत्तीसगढ़ में रखा गया है.

Assam Bodoland Peoples Front candidates stay in Chhattisgarh
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी

रायपुर: असम में विधानसभा चुनाव (assam election 2021) संपन्न होने के बाद वहां अब शांति बनी हुई है. लेकिन इस चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में राजनीति का बाजार गर्म है. क्योंकि असम चुनाव में अपना भाग्य आजमाने वाले कुछ प्रत्याशी इन दिनों छत्तीसगढ़ में मौजूद हैं. जिसे लेकर प्रदेश में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी

कांग्रेस ने माना असम के प्रत्याशी हैं छत्तीसगढ़ में

असम में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुए हैं. असम के कई बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) प्रत्याशियों को छत्तीसगढ़ में ठहराया गया है. इसे कांग्रेस की किलेबंदी के तौर पर भी देखा जा रहा है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया था. इसके बाद बीपीएफ प्रत्याशियों की मौजूदगी को कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है. साथ ही बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

कोरोनाकाल में कांग्रेस की 'पार्टी' पर बीजेपी का सवालिया निशान

बीजेपी कर रही खरीद-फरोक्त की कोशिश

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा से बचाने के लिए हम बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के प्रत्याशियों को सुरक्षित रख रहे हैं. त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा के नेता खरीद-फरोख्त करना चाहते हैं. खरीद-फरोख्त नहीं हो रही तो भाजपा के पेट में दर्द है, भाजपा भ्रष्टाचार के पैसों से प्रत्याशियों को खरीदना चाहती है. पिछले साल मध्य प्रदेश में भाजपा ने यही काम किया था. कोरोना काल में बीजेपी ने कांग्रेस विधायकों को खरीदा था.

बता दें कि असम में विधानसभा चुनाव में अंतिम दौर का मतदान समाप्त होने के बाद बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के नौ उम्मीदवारों के छत्तीसगढ़ पहुंचने की जानकारी मिली थी. बीपीएफ ने इस बार असम में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, उम्मीदवारों के छत्तीसगढ़ आते ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है.

वायरल हुआ था वीडियो

बीजेपी ने एक तथाकथित वीडियो के जरिए यह आरोप लगाया था कि पर्यटकों के लिए बंद चित्रकोट रिसॉर्ट (Chitrakote Resort) में असम के नेताओं (assam congress candidate) के ठहरने का इंतजाम किया गया है. वहीं कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने इसे पुराना वीडियो बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.