ETV Bharat / state

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बैठक करने जा रहे हैं सीएम, ये होगी सुविधा

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 9:17 PM IST

cm bhupesh baghel cabinet meeting
cm bhupesh baghel cabinet meeting

29 फरवरी को कोरबा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हसदेव बांगो के किनारे बसे सतरेंगा में बैठक करेंगे. इस बैठक के लिए सतरेंगा को साहसिक और जल पर्यटन स्थल के रूप विकसित किया जा रहा है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 फरवरी को कोरबा से 30 किलोमीटर दूरी पर हसदेव बांगो के किनारे बसे सतरेंगा पर बैठक करेंगे. इस बैठक के लिए सतरेंगा को साहसिक और जल पर्यटन स्थल के रूप विकसित किया जा रहा है. बता दें कि, सतरेंगा के बांध में पानी के उपर तैरता हुआ पुल बनाया गया है, जिसे पुल से चलकर पहाड़ियों पर पहुंचा जाता है.

सतरेंगा में भूपेश कैबिनेट की बैठक

कोरबा में हसदेव नदी पर बांगो बांध का निर्माण किया गया है. यह छत्तीसगढ़ राज्य की सबसे बड़ी और पहली बहुउद्देश्यीय जल परियोजना है. यह बांध मध्यभारत के सबसे विशालतम बांधों की श्रेणी में से एक है.

CABINET MEETING IN KORBA
हसदेव बांगो डैम

गोल्डन आइलैंड के रूप में विकसित होगा

पहाड़ियों से घिरे इस बांध के बीचो-बीच कई छोटे द्वीप है, जो इसके सौंदर्य को बढ़ावा देती है. सरकार ने हसदेव बांगो के किनारे बसे सतरेंगा, बुका और गोल्डन आइलैंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए परियोजना तैयार की है.

CABINET MEETING IN KORBA
सतरेंगा का ओपन थिएटर

प्राकृतिक इलाज और दवाईयां भी बनाई जाती हैं

सतरेंगा के वन परिक्षेत्र में अनेक प्रकार की वनौषधियां भी हैं, जिसका उपयोग प्राकृतिक इलाज और दवाईयों के रूप में किया जाता है. इसी गांव में 1400 साल पुराना विशाल साल पेड़ भी है. यहां का महादेव पहाड़ प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, जिसे देखते ही बनता है. सतरेंगा के पास देवपहरी का प्रसिद्ध जलप्रपात भी है.

CABINET MEETING IN KORBA
सतरेंगा का प्राकृतिक महादेव दर्शन स्थल

पर्यटन को बढ़ावा दे रही सरकार

राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने लगातार प्रयास किया है. राज्य में पहली बार योजनाबद्ध तरीके से जल-पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्थानीय विकास के उद्देश्य से जिले में 'हसदेव क्रूज एंड एडवेंचर स्पोर्टस सोसाईटी कोरबा' का गठन किया गया है.

ये होंगी सुविधाएं

जल्द ही यहां पर्यटन की गतिविधियों जिसमें बोटिंग, स्पीड बोटिंग, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, ओपेन एयर ऑडिटोरियम और रिसॉर्ट की शुरूआत की जाएगी. पर्यटकों के रुकने के लिए क्रूज, फ्लोटिंग कॉटेजेस के निर्माण के साथ ही अन्य साहसिक और जलक्रीड़ा की गतिविधियां भी यहां शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.