ETV Bharat / state

NO ENTRY FOR LUCKNOW पर बोले सीएम भूपेश-मुझे लखीमपुर जाने से रोका गया, क्या उत्तर प्रदेश जाने के लिए वीजा लगेगा ?

author img

By

Published : Oct 4, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 12:35 PM IST

उत्तर प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है. यूपी के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने इस बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यूपी चुनाव का वरीय पर्यवेक्षक बनाया है. इसके दूसरे दिन ही यूपी का लखीमपुर किसानों की हत्या मामले पर सुलग उठा. और भाजपा ने सीएम भूपेश की लखनउ एंट्री बैन कर दी.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर : 2022 के विधानसभा चुनाव (2022 Assembly Elections) का बिगुल बज चुका है. सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. उत्तर प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है. यूपी के विधानसभा (UP Assembly Elections) चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने इस बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) को यूपी चुनाव का वरीय पर्यवेक्षक बनाया है. वहीं शनिवार को भूपेश के यूपी चुनाव में पर्यवेक्षक बनाए जाने के एक दिन बाद रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri of Uttar Pradesh) में प्रदर्शनकारी किसानों पर जीप चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई. घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी के तिकुनिया जाने वाले थे. इससे पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें रोकने का आदेश जारी कर दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

यूपी सरकार की इस कार्रवाई को सीएम भूपेश ने तुगलकी फरमान बताया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद विपक्ष को उत्तर प्रदेश आने से रोका जा रहा है. मुझे भी उत्तर प्रदेश जाने नहीं दिया गया, ऐसे में क्या अब उत्तर प्रदेश जाने के लिए वीजा लगेगा? वहीं उत्तर प्रदेश जाने पर बैन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब दिल्ली के रास्ते यूपी एंटर करना चाह रहे हैं. वे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

भाजपा की मानसिकती उजागर कर रही किसानों के दमन की यह घटना

लखीमपुर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. किसान आंदोलन में किसानों की बर्बरतापूर्वक हत्या की गई है. किसानों की हत्या कर उनके दमन की यह घटना भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता को उजागर करती है. इस घटना से द्रवित होकर प्रियंका गांधी अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर लखीमपुर जा रही थीं. उन्हें सीतापुर में रोका गया, जिस प्रकार से उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी मैं निंदा करता हूं. जो मौलिक अधिकार हैं, उसका भी हनन किया जा रहा है. बिना गिरफ्तारी वारंट के उन्हें रोका गया और उनके साथ बदतमीजी की गई.

उठाए सवाल- विपक्ष से क्यों डरी है भाजपा सरकार

प्रियंका के साथ पुलिस ने गुंडागर्दी की. उसकी मैं निंदा करता हूं. बघेल ने कहा कि लखीमपुर में धारा 144 लगी है. लखनऊ भी जाने नहीं दिया जा रहा है. पंजाब के गृह मंत्री को लखनऊ जाने नहीं दिया जा रहा है. मुझे लखनऊ जाने से रोका जा रहा है. क्या नागरिक अधिकार उत्तर प्रदेश में समाप्त हो गए ? क्या उत्तर प्रदेश जाने के लिए वीजा लगेगा ? क्यों भारतीय जनता पार्टी सरकार डरी हुई है ? यदि इस घटना में उनके लोगों का कोई हाथ नहीं है, तो विपक्ष को लखीमपुर जाने से नहीं रोका जाना चाहिए.

Last Updated :Oct 4, 2021, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.