ETV Bharat / state

Punjab में सियासी उलटफेर के बीच गणपति के शरण में पहुंचे सीएम बघेल

author img

By

Published : Sep 18, 2021, 10:23 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 10:36 PM IST

पंजाब में मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर चल रहे उथल-पुथल के बीच आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भगवान श्रीगणेश की शरण में पहुंचे. उन्होंने इस दौरान पूजा पाठ किया.

गणपति के शरण में पहुंचे सीएम बघेल
CM Bhupesh Baghel took refuge

रायपुर: पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा (Amarinder Singh resigns) दे दिया है. उसके बाद छत्तीसगढ़ में सीएम (CM in Chhattisgarh) पद पर बदलाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. सूत्रों से खबर है कि छत्तीसगढ़ में ऐसे ही बदलाव आ हो सकते हैं. पंजाब में मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर चल रहे उथल-पुथल के बीच आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भगवान श्रीगणेश के शरण में पहुंचे हैं. वे राजधानी रायपुर के गणेश पंडाल और वहां भगवान गणेश की प्रतिमा की पूजा की और बप्पा का आशीर्वाद लिया.

गणपति के शरण में पहुंचे सीएम बघेल

पंजाब की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी सीएम बदलने की सुगबुगाहट तेज, बढ़ाई गई सिंहदेव की सुरक्षा !

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार की रात सबसे पहले काली बाड़ी स्थित गणेश पंडाल पहुंचे. जहां पर उन्होंने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद वे बूढ़ापारा चौक, पुरानी बस्ती, रामसागर समेत आजाद चौक में विराजे भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे और इन सभी जगह पर वे भगवान गणेश के सामने नतमस्तक हुए और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके साथ विधायक विकास उपाध्याय सहित महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद रहे.

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद अब छत्तीसगढ़ की सियासत में अटकलों का बाजार गर्म है. यहां पहले भी सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर गहमागहमी देखने को मिली थी. अगस्त महीने में तो सिंहदेव और बघेल दिल्ली दरबार में हाजिरी भी लगा चुके हैं. आलाकमान तक यह सियासी झगड़ा पहुंच गया. अब देखना होगा कि पंजाब के बाद क्या छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होगा. या सीएम बघेल की कुर्सी बनी रहेगी.

Last Updated : Sep 18, 2021, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.