ETV Bharat / state

Kawasi Lakhma: प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे से पहले सीएम ने खास अंदाज में की कवासी लखमा की तारीफ

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 4:37 PM IST

कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता कवासी लखमा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. भाजपा पर हमला करने या उनके मुद्दों की हवा निकालने का कोई मौका कवासी लखमा नहीं चूकते. उनका यही अंदाज उन्हें चर्चा में बनाए रखता है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा कोंटा से विधायक हैं और बस्तर के कद्दावर नेता हैं. इसी को देखते हुए प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे से एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए कवासी लखमा की तारीफ की है.Kawasi Lakhma

CM Bhupesh Baghel praised Kawasi Lakhma
सीएम ने खास अंदाज में की कवासी लखमा की तारीफ

रायपुर: छत्तीसगढ़ की सत्ता का रास्ता बस्तर से होकर गुजरता है. बस्तर संभाग की 12 विधानसभी सीटें सूबे की सियासत का रुख तय करती रही हैं. यहां के कोंटा विधानसभा से विधायक और सूबे के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की इस आदिवसी क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ हैं. आदिवासी समाज के बीच से आने का उन्हें फायदा भी मिलता है. यही कारण है कि, अपने समाज के हितों को लेकर लखमा हमेशा से ही मुखर रहे हैं. प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस ने बस्तर के नेताओं को साधना शुरू कर दिया है, ताकि 13 अप्रैल के कार्यक्रम में बस्तर में पार्टी की ताकत का प्रदर्शन किया जा सके. इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को ट्वीट कर कवासी लखमा की तारीफ की है.

शायराना अंदाज में सीएम ने की तारीफ: सीएम भूपेश बघेल आबकारी मंत्री कवासी लखमा के अंदाज के पहले से ही कायल हैं. प्रियंका गांधी के दौरे से ऐन पहले उन्होंने कवासी लखमा का फोटो ट्वीट किया है. फोटो ट्वीट करने के साथ ही सीएम ने शायराना अंदाज में आबकारी मंत्री के अंदाज की फिर से तारीफ की है. सीएम ने लिखा है कि "ये अदा आप में सरकार कहां थी पहले, ये नजर आप की तलवार कहां थी पहले..." दरअसल कवासी लखमा ने अपना ट्विटर प्रोफाइल का फोटो बदला था. जिसके बाद सीएम ने यह ट्वीट किया.

  • ये अदा आप में सरकार कहाँ थी पहले
    ये नज़र आप की तलवार कहाँ थी पहले https://t.co/ww7xT7fMdC

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम के ट्वीट पर बीजेपी ने ली चुटकी: बीजेपी, ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट पर चुटकी ली है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा से सीएम की आत्मीयता को लेकर भी तंज कसा है. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने सीएम भूपेश बघेल के ट्वीट को शेयर करते लिखा कि "उफ्फ़ ये आत्मीयता, आखिर कांग्रेस शासन की सारी अर्थव्यवस्था इन्हीं के कांधे पर टिकी है..."

  • उफ्फ़ ये आत्मीयता, आख़िर कांग्रेस शासन की सारी अर्थव्यवस्था इन्हीं के कांधे पर टिकी है... pic.twitter.com/NvNUHqC4lm

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दो दिन पहले लखमा ने दारू पर दिया था ज्ञान: बस्तर में दो दिन पहले कवासी लखमा ने बयान देकर शराब के सेवन को सही बताया था. अपने बयान में लखमा ने बताया था कि "लेबर लोग खेत में, फैक्ट्री में जी तोड़ मेहनत करते हैं, जिससे हाथ पैर में दर्द होता है. ये सब दर्द का रमन सिंह और बृजमोहन अग्रवाल को कैसे मालूम होगा. इसलिए शराबबंदी पर सीएम भूपेश बघेल जो बोले हैं, मैं उसका समर्थन करता हूं."

यह भी पढ़ें- शराब नहीं खराब, थोड़ी थोड़ी पिया करो, बस्तर में मेरे जिंदा रहते नहीं होगी शराबबंदी : मंत्री कवासी लखमा

सीएम 13 को करेंगे आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत: जगदलपुर में 13 अप्रैल को प्रस्तावित 'भरोसे का सम्मेलन' में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रियंका गांधी की मौजूदगी में आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की शुरुआत करेंगे. योजना के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी पर्व और त्यौहारों के आयोजन के लिए राज्य सरकार ग्राम पंचायतों को अनुदान देगी. सभी ग्राम पंचायत को साल भर में दो किश्तों में 10 हजार मिलेंगे. सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल बस्तर संभाग की 1840 ग्राम पंचायतों को 5-5 हजार रुपए की पहली किश्त जारी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.