ETV Bharat / state

CM बघेल ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक, हाट बाजार क्लीनिक योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:23 PM IST

सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (health department chhattisgarh) की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सीएम ने हाट बाजार क्लीनिक योजना (Haat Bazar Clinic Scheme in chhattisgarh) का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भी अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किए.

cm-bhupesh-baghel-held-review-meeting-with-health-dept-over-health-facility-to-haat-bazaar-in-chhattisgarh
सीएम भूपेश ने की हाट बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग (health department chhattisgarh) की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सीएम ने हाट बाजार क्लीनिक योजना (Haat Bazar Clinic Scheme in chhattisgarh) का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि राज्य के सुदूर ग्रामीण अंचल के हाट-बाजारों में नियमित रूप मेडिकल टीम जाए, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार हो, उन्हें निःशुल्क दवाएं मिले. इसके लिए पर्याप्त प्रबंध किया जाना चाहिए.

हाट बाजार में संचालित की जाएगी क्लीनिक

सीएम भूपेश बघेल ने हाट-बाजार क्लीनिक के लिए आवश्यकतानुसार चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती और एम्बुलेंस वाहन का इंतजाम करने के निर्देश दिए. बैठक में सीएम ने कहा कि हाट-बाजार क्लीनिक योजना को सुदृढ़ करने से कोरोना महामारी के नियंत्रण में भी मदद मिलेगी. सीएम ने बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए राज्य में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन मौजूद रहे.

मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर समीक्षा

बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने कांकेर, कोरबा और महासमुंद में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण, चिकित्सा उपकरण सहित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की स्थिति की भी समीक्षा की. बैठक में सीएम चंदूलाल चन्द्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए.

कोरोना पर भारी रहा मां का जज्बा, कोविड अस्पताल में गूंजी खुशियों की किलकारी

सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त और जेनेरिक दवा

सीएम ने राज्य के सभी शासकीय चिकित्सालयों में मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने और हॉस्पिटल परिसर के पास जेनेरिक दवाओं की दुकान के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. सीजीएमएससी के माध्यम से चिकित्सालयों में अधोसंरचना के निर्माण कार्यों को समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के लिए तकनीकी अधिकारियों की कमी को प्रतिनियुक्ति के माध्यम से पूरा करने के निर्देश दिए गए.

तीसरी लहर को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बनाया एक्शन प्लान

सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालयों से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्लांट, ऑक्सीजन सिलेण्डर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में खूबचंद बघेल आयुष्मान भारत योजना का राज्य के लोगों को लाभ सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए.

तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश में आवश्यक तैयारियां जारी

बैठक में जानकारी दी गई कि जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित 179 शासकीय चिकित्सालयों में ओटी, लेबर रूम, ब्लड बैंक, हमर लैब की स्थापना सहित कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. सीएम भूपेश बघेल ने आवश्यकतानुसार वहां मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था के भी निर्देश दिए. बैठक में नर्सिंग होम एक्ट में छूट की मांग को लेकर चर्चा की गई. बैठक में जानकारी दी गई कि कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए बीते छह माह में

रामसेवक पैकरा का बघेल सरकार पर वार, नक्सल समस्या के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार

  • वेंटीलेटर की संख्या 280 से बढ़कार 723
  • आईसीयू बेड 406 से बढ़कर 629
  • ऑक्सीजन कांसंट्रेटर 1061 से बढ़कर 5142
  • ऑक्सीजन सिलेण्डर 5203 से बढ़कर 14,744
  • ऑक्सीजन प्लांट 6 से बढ़कर 23
  • मल्टी पैरा मॉनिटर की संख्या 624 से बढ़कर 1124 हो गई है.

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सभी पीएचसी में ये व्यवस्थाएं रहेंगी

  • 5 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर
  • 15 ऑक्सीजन बेड
  • 15 जंबो सिलेण्डर
  • 4 आईसीयू बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है
  • सभी जिला चिकित्सालयों में ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर
  • 30 आईसीयू बेड वेंटीलेटर सहित 2 शिशु वेंटीलेटर और ऑक्सीजन आपूर्ति की जा रही है.
  • इसी तरह चिकित्सा महाविद्यालयों में भी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.