ETV Bharat / state

CM Bhupesh Baghel attacks on PM Modi : '70 प्लस में भी पीएम मोदी का भाषण जोरदार, लेकिन अडाणी पर क्यों है चुप'

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 7:19 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई मुद्दों को लेकर केंद्र की बीजेपी पर हमला बोला है. पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में दिए भाषण पर पलटवार करते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि जिस बात का जवाब पूरा देश जानना चाह रहा था उसके बारे में प्रधानमंत्री जी चुप हैं.वहीं जेपी नड्डा के बस्तर दौरे को लेकर भी सीएम भूपेश ने चुटकी ली.

CM Bhupesh Baghel attacks on PM Modi
70 प्लस में भी पीएम मोदी का भाषण जोरदार, लेकिन अडाणी पर क्यों है चुप

पीएम मोदी पर सीएम भूपेश का हमला

रायपुर : एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सवाल उठाया है कि उनके पीढ़ी के लोगों को नेहरू शब्द इस्तेमाल करने में शर्म क्यों आती है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा " कल हमारे 70 प्लस प्रधानमंत्री सीना ठोक ठोक के बात किए. लेकिन जो बात कहनी थी वह नहीं कहे. पूरा देश सुनना चाह रहा था अडानी के बारे में. लेकिन उनके बारे में 1 शब्द उन्होंने नहीं कहा. एलआईसी के पैसे डूब रहे हैं एसबीआई के पैसे फंसे हुए हैं. इसके बारे में प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा. लेकिन सारी बातें उन्होंने सीना ठोक ठोक के की. यह क्या अच्छा लग रहा था उनका भाषण.

70 प्लस में भी जोरदार भाषण : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''70 प्लस होने के बाद भी दमखम बाकी है. लेकिन देश जो सुनना चाह रहा था. उसके बारे में कुछ नहीं बोले. पूरा देश सुनना चाहता है कि अडानी दूसरे नंबर से खिसक के 23 नंबर पर कैसे पहुंच गए, जो 609 नंबर थे वह दूसरे नंबर में कैसे पहुंच गया. यह पूरा देश सुनना चाहता था. राहुल गांधी ने तो इतना ही पूछा कितने बार आप प्लेन में उनको ले गए. देश की ओर से क्या-क्या डील हुई. शेयर कंपनियों के बारे में बताएं.देश की सुरक्षा का मामला है. कोलकाता में शेयर कंपनियों पर रोज कार्रवाई होती है लेकिन यहां जो शेयर कंपनी है उसके बारे में कोई जांच हुई.

ईडी और आईटी का हो रहा दुरुपयोग : सवाल इस बात का है कि ईडी आईटी का उपयोग दुरुपयोग जो भी कहें. भले जीवी के कंपनी से खण्डन आ गया है ,लेकिन वह स्थिति तो बताएं क्या जो डील हुई. उसके ठीक पहले उसके यहां आईटी और ईडी का रेड नहीं हुआ था. जो कंपनी खरीदे उसमें आईटी ईडी का रेड नहीं हुआ था. सारे दस्तावेज हैं. चीख कर कह रहे हैं कि आईटी , ईडी के रेड के बाद भी यह सारी संपत्ति अडानी को हैंड ओवर हुआ. आईटी ईडी के रेड के चलते अपनी जीवन भर की संपत्ति को अडानी को सौंप दिए बेचने के लिए बाध्य हुए. क्या अब वह हिम्मत कर पाएंगे बोलने का. अभी तक सुनते आ रहे थे राजनीतिक दुरुपयोग लेकिन अपने मित्र को फायदा पहुंचाने के लिए आईटी , ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. यह राहुल ने लोकसभा में बात कही है यह महत्वपूर्ण है.

जेपी नड्डा के दौरे पर कसा तंज : बिलासपुर में स्मृति ईरानी का दौरा फिर अमित शाह और अब जेपी नड्डा बस्तर दौरे पर आ रहे हैं इसे किस तरह कांग्रेस देखती है, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ आते हैं सभा करते हैं उसके बाद दिल्ली जाते हैं बैठक करते हैं .फिर प्रदेश के भाजपा नेताओं को फटकार लगाने का काम करते हैं, एक बार फिर से इसकी पुनरावृत्ति होगी."

ये भी पढ़ें- जानिए छत्तीसगढ़ में अडाणी ने कहां कहां किया निवेश

आरक्षण मामले पर सीएम भूपेश का बयान : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " राज्यपाल का व्यक्तिगत रूप से मैं बहुत सम्मान करता हूं. मेरी बड़ी बहन की तरह हैं. लेकिन जहां राज्य के हित की बातें और नौजवानों की हित की बात है क्योंकि आरक्षण का लाभ तो इन्हीं वर्गों को मिलना है. इसमें भाजपा के हाथों में खेल रही राजभवन यह बहुत और दुर्भाग्यजनक है. बात यह है विधानसभा से जो बिल पारित हो आप लौटा दें या हस्ताक्षर करें या अनंत काल तक रख सकते हैं. इस बात को मैंने बार-बार कहा. चौथा काम उसमें नहीं है. आपका धारा के तहत आप भी नहीं काम कर सकते हैं.आर्टिकल 200 के तहत केवल यही 3 काम कर सकते हैं.

कांकेर सड़क हादसे में परिवार को दी सांत्वना : कांकेर सड़क हादसे में हुए बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "यह बहुत ही दर्दनाक घटना है और पूरे परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. शासन के तरफ से जो सहायता राशि देना है वह तो देंगे ही"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.