ETV Bharat / state

अफसरों को मुर्गा बनाकर पीट रही ईडी और आईटी, ऐसी शिकायतें आगे मिली तो होगी कार्रवाई : सीएम भूपेश बघेल

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 9:40 PM IST

CM Bhupesh Baghel allegation on ED and IT सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर ईडी और आईटी की टीम को निशाने पर लिया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर ईडी और आईटी की टीम पर गंभीर आरोप लगाए. सीएम बघेल ने ट्विटर पर लिखा है कि "इस तरह की कई शिकायतें मिल चुकी है. ED IT Beating Officers By Making Cock अब ऐसी शिकायतें मिली तो आगे एक्शन लिया जाएगा". ED and IT beating officers

CM Bhupesh Baghel allegation on ED and IT
अफसरों को मुर्गा बनाकर पीट रही ईडी और आईटी

रायपुर: CM Bhupesh Baghel allegation on ED and IT रविवार को सोशल मीडिया साइट के जरिए सीएम भूपेश बघेल ने ईडी और आईटी के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि "आरोपी अफसरों को मुर्गा बनाकर ईडी और आईटी की टीम पीट रही है. इसकी शिकायत हमारे पास पहुंची है. ऐसी शिकायतें आगे भी मिलीं तो पुलिस कार्रवाई की जाएगी".ED IT Beating Officers By Making Cock

"पिटाई से कई अफसरों की हड्डियों में चोट": सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि "पिटाई से कई अफसरों की हड्डियों में चोट आई है. कई लोगों की कान पर असर पड़ा है उन्हें सुनाई देना बंद हो गया है. अब इस मामले की शिकायत राज्य सरकार तक पहुंच चुकी है. अगर यहां पर इस तरह की कार्रवाई ईडी और आईटी की टीम की तरफ से नहीं रुकती है और हमे आगे ऐसी शिकायत मिलती है तो राज्य की पुलिस कार्रवाई के लिए मजबूर हो जाएगी." Beating Officers By Making Cock says cm baghel

सीएम ने सोशल मीडिया साइट पर क्या लिखा: सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि" केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं. यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है.ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं.लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं."

  • केंद्रीय एजेंसियां देश के नागरिकों की ताकत होती हैं, यदि इन ताकतों से नागरिक डरने लगें तो निश्चित ही यह नकारात्मक शक्ति देश को कमजोर करती है।

    ED और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियां भ्रष्टाचार करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें, हम इसका स्वागत करते हैं। 1/N

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • लेकिन जिस प्रकार से ED और इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा लोगों से पूछताछ के दौरान गैर कानूनी कृत्य सामने आ रहे हैं, वो बिल्कुल भी स्वीकार करने योग्य नहीं हैं। 2/N

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। 3/N

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना CRPF को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं। अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है। 4/N

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है। राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है।

    अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए। 5/N

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • जिससे भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी हो। विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।

    यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी।

    हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं। सनद रहे… 6/6

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

"लोगों को जबरन उठाया जा रहा": सीएम यहीं नहीं रुके उन्होंने ट्विटर पर आगे और लिखा जिसमें उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने लिखा कि" लोगों को वहीं समन देकर जबरन घर से उठाना, उनको मुर्गा बनाना, मार-पीट कर दवाब डालकर मन चाह बयान दिलवाने को बाध्य करना, आजीवन जेल में सड़ने की धमकी देना, बिना खाना-पानी के देर रात तक रोक कर रखना जैसे गंभीर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं.स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना CRPF को साथ लेकर छापा मारी कर रहे हैं. अधिकारियों से शिकायत प्राप्त हुई है कि कुछ लोगों को रॉड से पीट रहे हैं, किसी का पैर टूटा है तो किसी को सुनाई देना बंद हो गया है.इन घटनाओं से प्रदेश की जनता बहुत गुस्से में है."

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश का डोंगरगढ़ दौरा, ईडी को लेकर केंद्र पर हमला

"हमारी पुलिस कार्रवाई के लिए होगी विवश": सीएम बघेल ने इसे राजनीतिक षडयंत्र करार दिया " यह राजनीतिक षड्यंत्र की पूर्ति के उद्देश्य से झूठे प्रकरण बनाने का खेल प्रतीत हो रहा है.अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार को इन सब घटनाओं की जानकारी दी जाए और अवैधानिक कृत्यों पर रोक लगायी जाए.जिससे भी पूछताछ हो, उसकी विडियोग्राफ़ी हो। विधिक ढंग से जांच में हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा. यदि ऐसी शिकायतें हमें आगे भी प्राप्त होंगी, तो राज्य की पुलिस विधिक रूप से कार्रवाई हेतु विवश होगी.हमारे नागरिकों की सुरक्षा हेतु हम कृत संकल्पित हैं सनद रहे…"

Last Updated : Nov 27, 2022, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.